हनुमानगढ़ गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर ग्राम माणुका के चक 22 एमजेडी नवनिर्मित खाला पक्का निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि एमजेडी में नवनिर्मित पक्का खाला एमजेडी नहर से लेकर चक 22 एमजेडी को पानी की व्यवस्था हेतु ग्राम माणुका द्वारा निर्माण किया जा रहा है। उक्त खाला का बैंड जो पूर्व में था, ऊपर 2 नम्बर (पीली ईंटों) को लगाकर तैयार किया जा रहा है व खाले की दीवार में 2 नम्बर (पीली ईंटों) का उपयोग लाया गया है, जिस कारण नवनिर्मित खाला जगह-जगह से लीकेज हो रहा है व सिंचाई सुविधा में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा उक्त खाला निर्माण में घटिया सामग्री लगाई गई है, जिसकी जांच किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। उक्त खाला के निर्माण हेतु ग्राम पंचायत द्वारा विभाग से उच्च क्वालिटी की सामग्री की बजट पारित करवा लिया किन्तु घटिया सामग्री लगाकर भ्रष्टाचार किया है व राजकोष को भी हानि पहुंचाई गई है। जिसकी जांच उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा करवाया जाना अत्यन्त आवश्यक है।
ग्राम पंचायत माणुका के सरपंच व अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा षड्यंत्र रचकर बिल पास करवाने की फिराक में है, उक्त खाला की जांच होने से पूर्व ग्राम पंचायत को खाला निर्माण के सम्बंध में किसी प्रकार का भुगतान करने से रुकवाया जाना न्यायहित में अति आवश्यक है। पूर्व में जिला कलेक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर ग्राम माणुका के चक 22 एमजेडी में नवनिर्मित खाला एमजेडी नहर में चक 22 एमजेडी के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री लगाकर हड़प की गई राशि के सम्बंध में जांच करवाई जाकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के आदेश देने की मांग की है व ग्राम पंचायत माणुका को उक्त खाला के निर्माण के संबंध में का भुगतान रुकवाये जाने की भी मांग की। इस मौके पर हरभजन सिंह अंग्रेज सिंह जगदीप सिंह राजेंद्र सिंह राजपाल सिंह प्रेमदीप सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।