पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करवाने की मांग

0
180
हनुमानगढ़।बाड़मेर में की गई हरपाल सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करवाने की मांग को लेकर मंगलवार श्री गुरु रविदास समाज महासभा के सदस्यो द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।प्रतिनिधि मंडल में शामिल समिति संरक्षक सुखमहेन्द्र सिंह ने बताया कि हरपाल सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी जमित सिंह वाला तहसील सादुलशहर बाड़मेर में अपना मारुति वर्कशॉप चलाता था ने हत्यारे को वर्कशॉप में सहायता कार्य देने के अलावा लाखो रुपए की मदद भी की थी।
जब हरपाल ने हत्यारे रघुवीर सरदार निवासी पंजाब से अपने रुपए वापिस मांगे तो उसने हरपाल की गत 03 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट बाड़मेर सदर थाना में दर्ज है।ज्ञापन में गुरु रविदास समाज ने हत्यारे रघुवीर सरदार को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही की मांग की है।इस दौरान सुखमंदर सिंह,चमकौर सिंह,भोला सिंह,बलकरण सिंह,मक्खन सिंह,गुरमीत सिंह,गुरबाज सिंह,सुखचैन सिंह,हेमचंद माड़ैया,पूर्ण सिंह,बलबीर सिंह,पूर्व सरपंच अजमेर सिंह,कर्म सिंह,बलबीर सिंह,सरपंच प्रतिनिधि सुखमंदर सिंह आदि मोजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।