दिए गए दायित्वों के अनुसार मानदेय देने की मांग

0
250
ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर ग्रामविकास अधिकारी संघ ने सौंपा सीईओ
हनुमानगढ़। ग्रेड पे 3600 करने की मांग को लेकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने बुधवार मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम विकास अधिकारी का पद राष्टपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की अवधारणा को मूर्त स्वरूप प्रदान करने तथा केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की 120 से ज्यादा योजनाओं का किर्यान्वयन कर सामाजिक व आर्थिक न्याय सुनिश्चित करने के साथ ग्रामीण क्षेत्र में समाज के अंतिम व्यक्ति को सम्बल प्रदान कर व्यक्ति की प्रतिष्ठा व अवसर की समता को बनाये रखने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाला प्रसाशनिक पद है।ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रशासनिक दायित्व के निर्वहन के साथ ही न्यायिक अधिकारी रीडर एवं दक्ष तकनीकी अधिकारी के रूप में भी कार्य सम्पादित किया जाता है। इस दृष्टिकोण से ग्राम विकास अधिकारी का पद ग्रामीण क्षेत्र में ठीक उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि नगर पालिका क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी एवं नगर निगम में आयुक्त का पद है। संगठन के जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि संगठन सदस्यो द्वारा ग्रेड पे 3600 करने की मांग गत तीन वर्षों से की जा रही है और  गत 30 जनवरी शहीद दिवस से पूरे प्रदेश में सत्याग्रह कर शान्तिपूर्वक तरीके से आंदोलन किया जा रहा है।प्रदेश मंत्री रमेश खटोतिया ने बताया कि गांधीवादी तरीके से आंदोलन करते हुए हम सरकार व सरकार के प्रतिनिधियों को यह बताने की कोशिश कर रहे है कि सरकार द्वारा हमसे 108 विभागों का काम करवाया जा रहा है हमे जो 108 प्रकार के अधिकार दिए गए है उसके अनुसार हमे वेतन भी दिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि संगठन सदस्यो की जायज मांगो को लेकर 17 मार्च को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।इस दौरान जिला महामंत्री प्रताप कंवर,नोहर ब्लाक अध्यक्ष बनवारी लाल, सांगरिया ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर गोदारा,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम कुमार,नक्षत्र सिंह,योगेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।