हनुमानगढ़। विभिन्न गांवों के काश्तकारों ने बुधवार को जिला कलक्टर को वर्ष 2020-21 में अनुदानित डिग्गीयों के निर्माण में की सहायता राशि प्रदान करने व 2018-19 में डिग्गीया निर्माण हो चुका है और लाटरी में नाम है उन्हें अनुदान राशि दिलवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि समस्त किसानों की डिग्गीयों का निर्माण 2018-2019 में हो चुका है। उनका सर्वे करके उन्हें भी इस योजना का लाभ भी दिलाया जाये। किसान काश्तकारों ने 2018 में डिग्गी निर्माण योजना में ऑनलाईन फार्म भरे थे। फार्म भरने के बाद कई किसान काश्तकारों ने डिग्गी का निर्माण कर लिया है। और अब उनका नाम 2021 लॉटरी में आ गया है परन्तु अब कृषि विभाग उन्हें कोई भी राशि प्रदान नहीं कर रहा है। उनको भी इस योजना का अनुदान राशि दिलायी जाये। काश्तकारों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर 2018-19 में निर्माणाधीन डिग्गीयों व लॉटरी में जो नाम है और निर्मित डिग्गीया है उन्हे भी इस योजना का लाभ दिलवाने की मांग की है इस मौके पर जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष रायसाहब जाखड़, मनोज जाखड़ पंडितावाली, भीमसैन रामसरा, नाजम सिंह जोड़किया, नवीन पंडितावाली आदि किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।