हनुमानगढ़। विभिन्न्न बीके अध्यक्षो ने जिले में आये प्रभारीमंत्री गोविंदराम मेघवाल को सिंचाई मन्त्री के नाम पीवीएन नहर से निकलने वाली संघर माईनर हेड सही नहीं बनने के कारण सम्पूर्ण नहर के मोघो पर पानी पूरा नहीं होने से टोल व पूरी नहर प्रभावित होने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पीवीएन नहर से निकलने वाली एसजीआर माईनर, केएसआर, एसजीएम, पीवीएन ने बताया कि चारो माईनर पीबीएन नहर से निकलती है। उक्त माईनरो मे पानी छोडने व पानी की मात्रा कम करने बाबत कोई सिस्टम ( हेड ) नहीं है जिसकी वजह से एसजीआर माईनर, केएसआर, एसजीएम, पीवीएन टेल के काश्तकार बहुत ही परेशान होते है। इस बाबत पूर्व में मुख्य अभियन्ता जल संसाधन हनुमानगढ अधिक्षण अभियन्ता को कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है। एसजीआर के सभी मोघो का पानी कम है एवं एस जी आर टेल पर पुरा पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे टेल के किसानों की बारीया पिटती रहती है। पीवीएन नहर के मोघा स. 1 से 28 तक निर्धारित मात्रा से अधिक पानी प्रवाहित होता है। जिनकी जांच करवाकर दुरूस्त किया जाना आवश्यक है जिससे टेल के किसानों को उनका हक मिल सके। पीवीएन नहर मे जो अनुचित व विधी विरूद्ध जो ठोकरे ( जल अवरोधक) लगे है उनको हटाने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व सरपंच बलबीर सिंह सिद्दू, बी के अध्यक्ष मांगीलाल, बी के अध्यक्ष हरजिंदर, बी के अध्यक्ष महावीर बिश्नोई, सुरेंद्र, पृथ्वीराज बिश्नोई, बलजिंदर सिंह, सीताराम, अनिल कुमार, नंद किशोर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।