किसानों को खरीफ 2020 का बीमा क्लेम दिलवाने की मांग

0
202
नोहर देहात मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में किसानों ने सौंपा कलक्टर को ज्ञापन
हनुमानगढ़। ढंढेला क्षेत्र के किसानों को खरीफ 2020 का बीमा क्लेम दिलवाने की मांग को लेकर सोमवार भारतीय जनता पार्टी नोहर देहात मंडल के अध्यक्ष कुलदीप साहू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि ढढेला गांव के बकाया फसल बीमा क्लेम को लेकर ग्रामीणों द्वारा विभाग के कर्मचारीयो, बीमा कम्पनी के कर्मचारी और कुछ निजी लोगो पर लगाये के आरोपों की निष्पक्ष जाँच कर मामले का निस्तारण करते हुए दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही की जानी चाहिये। कुलदीप साहू ने बताया कि तहसील नोहर का फसल खराबा हुआ है और टिड्डी दल की दोहरी मार होने के कारण किसान मुश्किल में है जिन्हें बीमा क्लेम देकर तुरन्त आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।ज्ञापन में खराबे को कर जल्द से जल्द बकाया फसल बीमा क्लेम दिलाने की मांग की गई है।इस दौरान  किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रमेश बेनिवाक,प्रताप सिंह सहारण आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।