हनुमानगढ़। राष्ट्रीय राजनीतिक सुधार मंच द्वारा बुधवार को महामहिम राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के मार्फत विकास की दृष्टि से मरुधरा प्रदेश का गठन करने की मांग को लेकर संस्थापक दीपक बंसल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 30 वर्ष से लगातार पृथक राज्य श्री मरुधरा प्रदेश व नगरपालिका, जिला परिषदों, ग्राम पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचन सीधे मतदाताओं द्वारा कराने की मांग का समर्थन किया। राजस्थान में पूर्व भाजपा सरकार ने एक बार लागू भी किया चुनाव कराये लेकिन अगली सरकार ने फैसला पलट दिया । श्री मरूधरा प्रदेश की मांग हमारे मांग पर विधानसभा में कई बार उठ चुकी । राष्ट्रीय राजनीतिक सुधार मंच के जिले भर के सदस्यों ने बुधवार को ज्ञापन देकर पुरजोर तरीके से मरुधरा प्रदेश का गठन करने एवं स्थानीय निकाय के अध्यक्षों के निर्वाचन सीधे मतदाताओं से करवाने की मांग की। इस मौके पर मंच के संस्थापक दीपक बंसल, संरक्षक रविदास ,रामपाल जाट ,सुधीर पूनिया ,अभिषेक चौटाला, धीरू राम, कमल कुमार सहित जिले भर से कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।