विद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षको के पद शीघ्र भरने की मांग

634
हनुमानगढ।गांव सुरेवाल के  रा.उ.मा.वि. में  रिक्त पदों पर शिक्षको की शीघ्र नियुक्ति के आदेश करवाने की मांग को लेकर मंगलवार आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल में शामिल संगठन के जिला अध्यक्ष रेवंतराम ने बताया कि टिब्बी तहसील के गांव सूरेवाला का स रा.उ.मा.वि. जो कि वर्ष 2019 में शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान में प्रथम होने पर व 2020 में सवच्छता में प्रथम होने पर सम्मानित किया जा चुका है में वर्तमान में शिक्षको के अधिकांश पद रिक्त होने के कारण विद्यार्थीयों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।उन्होंने बताया कि विद्यालय में गत एक वर्ष से अधिक समय से प्रधानाचार्य, व्याख्याता वाणिज्य,व्याख्याता पंजाबी वरिष्ठ अध्यापक गणित,अध्यापक एल 2 संस्कृत, अध्यापक एल 2 विज्ञान,अध्यापक एल 2 गणित,अध्यापक एल 2 सामाजिक विज्ञान अध्यापक एल 1,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 2 पद रिक्त पड़े है जिससे विधार्थियो की पढ़ाई बाधित हो रही है।ज्ञापन में विधार्थियो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रिक्त पदों पर जल्द शिक्षको की नियुक्ति करवाने की मांग की गयी है।प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष रेवंतराम पंवार,विधानसभा अध्यक्ष गुरदीप सिंह,सुलखन सिंह,जरनैल सिंह,शाहसवार, जसवंत सिंह,विक्रम सिंह,मनदीप सिंह मंजू रानी आदि शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं