ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई की मांग

0
155
हनुमानगढ़। लखुवाली के निवासी बथेरी ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि बथेरी पत्नी गोपीराम जाति मेघवाल लखूवाली के पति के हिस्से में 16 बीघा कृषि भूमि आती है। बथेरी के देवर जेठ रामलाल वगै० उक्त जमीन पर कब्जा करना चाहते है। बथेरी के खेत में आकर बथेरी के बेटे हंसराज व पति गोपीराम के साथ रामलाल सहित अन्य लोगो ने मारपीट भी की जिसका मुकदमा एफआईआर संख्या 260 / 2023 दर्ज करवाया था। जिसमें जांच चल रही है। आज सुबह समय करीब 7.00 बजे बथेरी व उसके पति खेत जा रहे थे। रास्ता में रामलाल पुत्र हेतराम, नारायण पुत्र हजारीराम जाति मेघवाल निवासी लखूवाली मिले दोनों के हाथों में कस्सी थी मुल्जिमान बथेरी व उसके पति को धमकी देने लगे कि यदि तुम लोग खेत में गए तो कस्सी से तुम्हारे छोटे-छोटे टूकड़े कर खेत में ही दबा देंगे।
नारायण ने अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर बथेरी के सिर पर लगा लिया और कहा कि आज के बाद खेत के रास्ता पर जहां भी मिले वही मारकर गाड देंगे और कहने लगे कि पुलिस वालों को हमने 2,00,000/- रूपये दिये हुए है तुम हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते। बथेरी व उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर बथेरी व उसके परिवारजनों को खेत में जाने नहीं दे रहे है जिस कारण बथेरी व उसके परिवार अपने खेत में सिचाई व देखभाल आदि नहीं कर पा रहे हैं। मुल्जिमान बथेरी व उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकीयां दे रहे है तथा मुल्जिमान बथेरी व उसके परिवार के साथ कभी भी जान माल का नुकसान कारित कर सकते है। बथेरी ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मुल्जिमान के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।