किकरालिया में बाबा साहेब का स्टेच्यु किया जाये स्थापित – नारायण नायक
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवा मोर्चा, डाॅ. अम्बेडकर नवयुवक संघ, युवा क्रांति संस्थान सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ग्राम किकरालिया में 05 जून को युवक की गई हत्या के संबंध में निष्पक्ष जांच व कार्यवाही करने बाबत ज्ञापन सौंपा। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की जिला कलक्टर व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक के साथ लगभग 35 मिनट तक वार्ता हुई। ज्ञापन में बताया कि 5 जून को ग्राम किकरालिया में विनोद मेघवाल की हत्या कर दी गई थी यह विवाद बाबा साहेब अम्बेडकर का पोस्टर विनोद के घर पर लगा था जो दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा फाड़ दिया गया। इसके संबंध में ग्राम में राजीनामा हो गया था परन्तु दूसरा पक्ष इस बात की रंजिश रखते हुए विनोद की हत्या कर दी गई। सभी संगठन संयुक्त रूप से उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को उचित दण्ड दिलवाने की मांग की है। राष्ट्रीय युवा मोर्चा के के राष्ट्रीय महासचिव नारायणराम नायक ने बताया कि मृतक विनोद अपने माता पिता का इकलौता पुत्र है व भरण पोषण का सहारा भी छीन गया है। संघ मांग करता है कि विनोद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये जिससे कि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके व साथ ही ग्राम किकरालिया में बाबा साहेब की स्टेच्यु भी स्थापित करवाया जाये जिससे कि गांव में शांती बनी रहे व ऐसी अप्रिय घटना दोबारा न हो। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव नारायण नायक, अम्बेडकर संघ जिलाध्यक्ष महावीर चैपड़ा, युवा क्रांति संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सुनील क्रांति, सुमेर सिंह, ओमप्रकाश धारू, संदीप नायक, राजीव नायक लोगवाला, बूटा सिंह पाथू, रामस्वरूप , उदयचंद, सुनील मेघवाल, हेमचंद व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।