निष्पक्ष कार्यवाही की मांग, युवाओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

0
203
हनुमानगढ़। बुधवार को कुछ युवाओं ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पुलिस चौकी इन्चार्ज सुरेवाला किशोर मान व कांस्टेबल विक्रम सिंह द्वारा रूपये मांगने व झूठा परिवाद हमारे खिलाफ लेकर फंसाने के आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलवाने की मांग की। युवाओं ने बताया कि गांव में किसी भी प्रकार की लड़ाई हुई परन्तु फिर भी पुलिस चौकी इन्चार्ज सुरेवाला किशोर मान व कान्सटेबल विक्रम सिंह ने युवाओं को मारपीट के मुकदमे में फसाकर 25,000/- रूपये मांगने का आरोप लागये। उन्होने बताया कि दिनांक 28.06.2022 को सांय विक्रम सिपाही सहारणी गांव के पास मोटरसाईकिल लेकर मिला और कहने लगा कि आपने 25,000 /- रूपये दिनांक 26.06.2022 को देने को कहे थे आपने दिये नहीं, कल चौकी में आ जाना। पुलिस चौकी इन्चार्ज व कांस्टेबल विक्रम द्वारा युवाओं ो रूपये मांगते हुए परेशान करने के आरोप लगाए। कल जयपाल सहारण ने श्रवण को को फोन किया कि रूपये ले आओ चौकी में देने है। आज सुबह श्रवण ने जयपाल को फोन किया जिसमें रूपये चौकीवालों को देने की बात जयपाल श्रवण को कह रहा है। उक्त बात की रिकोर्डिंग मोबाईल में मौजूद है। युवाओं ने जिला पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन देकर स्थानीय पुलिस चौकी इन्चार्ज व पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर बुधराम, रामदयाल, रामनिहाल, श्रवण, मान सिंह, कृष्ण, पाल सिंह, महावीर व अन्य युवा मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।