रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग, रेल विकास संघ ने जीएम के नाम स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

46

हनुमानगढ़। रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर हनुमानगढ़ रेल विकास संघ की ओर से महाप्रबंधक के नाम स्टेशन अधीक्षक जगत नारायण चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें बताया कि पूर्वांचल वासियों को अपने गृह राज्य में आवागमन में आ रही समस्याओं के समाधान करवाने और गोगामेड़ी धाम आने वाले लाखों श्रद्धाओं को सीधी रेल सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की।
नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश तंवर ने बताया कि दिल्ली जंक्शन से कामाख्या के मध्य संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 15657/15658 ब्रह्मपुत्र मेल है जो दिल्ली जंक्शन पर 19 घंटे के लगभग खड़ी रहती है उसे हनुमानगढ़ तक बढ़ाया जाए। जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन के मध्य संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 12192/12192 श्रीधाम एक्सप्रेस है जिसका विस्तार एक अतिरिक्त रैक कि सहायता से रेवाड़ी सादुलपुर गोगामेड़ी के रास्ते हनुमानगढ़ जंक्शन तक किया जाए। आनंद विहार टर्मिनल से दरभंगा के मध्य द्विसाप्ताहिक संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 15557/15558 अमृत भारत एक्सप्रेस का विस्तार IRTTC 2023 में शामिल किया गया था इसे पुनः IRTTC 2025 में शामिल कर हिसार भटिंडा मंडी डबवाली संगरिया के रास्ते हनुमानगढ़ जंक्शन तक विस्तार दिया जाना चाहिए।
श्रीगंगानगर से चलकर तिलकब्रिज ट्रेन में एक्सप्रेस वाली कोई सुविधा नहीं है इसलिए इस गाड़ी को सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के साथ मर्जर करके श्रीगंगानगर से अलीपुर द्वार के मध्य संचालित किया जाए। हनुमानगढ़ रेल विकास संघ के अध्यक्ष विशु वर्मा ने कहा कि हनुमानगढ़ में टर्मिनल सुविधाएं शुरू होने वाली हैं लेकिन सिर्फ मेंटेनेंस करवाने के उद्देश्य से किसी भी गाड़ी का विस्तार नहीं किया जाना चाहिए बल्कि ऐसी गाड़ी आए जो आम जनता के अनुकूल हो आम जनता और यात्रियों को लाभहो और रेलवे को भी आय हो। गाड़ी भले ही कम मिले लेकिन आम जनता के अनुकूल मिले अन्यथा सिर्फ मेंटेनेंस के उद्देश्य से गाड़ियों कि गिनती बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में गया प्रसाद, सनी ग्रोवर, केशव पाल, भीम, लाल बाबू, रमेश कुमार, इंदर जीत, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।