सार्वजनिक पार्क के लिए आरक्षित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग

423
धोलिपाल ग्रामीणों ने सौंपा सदर थानाधिकारी को ज्ञापन
हनुमानगढ़।ग्रामपंचायत धोलिपाल के मुख्य बस स्टैंड से चिपते सार्वजनिक पार्क की जगह पर  किये जा रहे अतिक्रमण को रोक अतिक्रमन करने वाले मुल्जिमो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर बुधवार ग्राम निवासियों ने सदर थानाधिकारी मांनसिंह गोदार को ज्ञापन सौंपा।ग्रामनिवासी व अम्बेडकर नवयुवक जन जागृति मंच के प्रदेश प्रभारी  लालचंद पुत्र दुलाराम मेघवाल ने बताया कि कल मंगलवार लगभग साढे तीन बजे गांव के मौजिज लोगों से पता चला कि मुख्य बस स्टेण्ड धोलीपाल के पास बी 357 से चिपते सार्वजनिक पार्क के लिए आरक्षित जगह पर जो गांव धोलीपाल के नक्शा में सार्वजनिक पार्क के लिए दर्शायी गयी है पर गांव के राजपाल, बलवंत राम जाट अतिक्रमण करते हुए पक्का निर्माण कर रहे है। ग्रामवासियों ने उक्त संबंध में  गांव के संरपच महावीर मुण्ड को शिकायत दर्ज करवाई जिस पर मुलजिमान राजपाल ने अपनी धौंस दिखाते हुए  गांव के लोगों से मैं केन्द्र सरकार का अधिकारी हूँ मेरी उपर तक पहुंच है. मैं व बलवंतराम दोनों मिलकर उक्त सार्वजनिक प्लाट की आरक्षित जगह पर कब्जा करेगे की धौंस दिखाते हुए हमे देख लेंगे की धमकी दी ओर पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती मेरी पहुंच बहुत उपर तक है की बात कही।ज्ञापन में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक पार्क की जगह को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की गई है।प्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट कुलदीप सिंह औलख, लालचंद धोलिपाल, जनकराज,पवन,कालूराम,राहुल लोहार,रामू, जगदीश, रामकुमार आदि ग्रामीण मोजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।