अतिक्रमण करने वाले लोगो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की मांग

0
421
हनुमानगढ़।सार्वजनिक पार्क पर कब्जा करने वाले लोगो को पाबन्द करने की मांग को लेकर शनिवार ग्राम पंचायत धोलिपाल के ग्रामीणों ने जिला कलक्टरव तहसीलदार को रजिस्ट्री डाक द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया है।ज्ञापन में अम्बेडकर जागृति मंच के प्रभारी लालचंद धोलिपाल ने बताया है कि धोलिपाल के मुख्य बस स्टैंड के पास बी-357 के चिपते सार्वजनिक पार्क के लिए जगह आरक्षित है और गांव के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उक्त जगह पर पार्क का निर्माण करना चाहते है परंतु  राजपाल व बलवंत नामक व्यक्ति पार्क की जगह पर कब्जा कर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे है।लालचंद धोलिपाल ने बताया कि आज सुबह राजपाल व बलवंत के साथ 15 से 20 लोग पार्क की भूमि पर कब्जा करने की नीयत से आये तो ग्रामीण मोके पर एकत्रित हो गए सूचना मिलने पर  सरपंच महावीर मुंड व पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुलदीप
नैन व मौजूद पंचायत समिति सदस्य मोके पर पहुंच गए और पार्क की भूमि पर ग्राम पंचायत का बोर्ड लगा दिया जिससे कि उक्त जगह पर कोई भी अतिक्रमण न कर सके। अतिक्रमण करने आये लोगो की जब ग्रामीणों ने मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू की तो अतिक्रमणकारी मोके से भाग गए और जाते जाते उक्त जगह पर कब्जा करने की बात कही।लालचंद धोलिपाल ने बताया कि उक्त लोग पूर्व में भी पार्क की भूमि पर अतिक्रमण करने की कोशिश कर चुके है उस समय डीएसपी द्वारा इन्हें पाबन्द किया गया था परन्तु अब दोबारा उक्त लोगो द्वारा अतिक्रमण की कोशिश की जा रही है।इस सम्बंध में सदर थानाधिकारी को भी लिखित में अवगत करवाया जा चुका है परंतु उक्त लोगो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई जिससे इनके होंसले बुलंद है।लालचंद धोलिपाल ने बताया कि उक्त मामले से गांव की शांति व्यवस्था भंग होने की अशंका बनी हुई है यदि इस मामले में पुलिस व प्रशाशन  द्वारा जल्द ही कार्यवाही नही की गई ओर गांव किस शांति व्यवस्था भंग होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशाशन व पुलिस की होगी।इस दौरान लालचंद धोलिपाल,कालूराम,करनी सिंह, प्रदीप कुमार,राजकुमार चौहान,जसवंत,गुरप्रीत,राजेन्द्र, रणवीर सिंह, भीमसेन,मदन आदि ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।