हनुमानगढ़। चक 2एनडब्लयूएन नवां के काश्तकारों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर चक 1 एनडब्ल्यूएन चन्दड़ा के काश्तकारों के विरुद्ध मोघा बंद करने के आरोप में विभागीय एफआईआर दर्ज करवाने व पानी की बारी काटने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 2एनडब्लयूएन की पानी की बारी दिनांक 15.12.2021 बुधवार मध्यरात्रि लगभग 12 बजे से थी। काश्तकार अपनी बारी में आगे पानी लगा रहे थे। इस बात का अहसास हुआ कि जलमार्ग में पानी कम कैसे चल रहा है। काश्तकार पीछे 1-2 एनडब्लयूएन के मोघा (डिस्टीब्यूशन प्वाईट ) पर गये तो जाकर देखा कि मोघा पर 1 एनडब्ल्यूएन के काश्तकारों द्वारा 2 एनडब्ल्यूएन के मोघे को घास-फूस लगाकर बंद कर रखा था ताकि उनके 1 एनडब्ल्यूएन के जलमार्ग में पानी अधिक चल सके जिससे उनके रकबा में अधिक आबापाशी हो तत्पश्चात् 2 एनडब्ल्यूएन के काश्तकारों द्वारा मौके पर अध्यक्ष व बेलदार को भी बुलाया गया और मौका दिखाया गया और मौके पर बंद किये हुये मोघे की वीडियोग्राफी एवं फोटो भी ली गई है व मोघा बंद से काश्तकारों की सारी बारी खराब हो गई और काश्तकार के रकबा में बिल्कुल भी सिंचाई नहीं हो पाई। चक 2एनडब्लयूएन नवां के काश्तकारों ने चक 1 एनडबल्यूएन चन्दड़ा के दोषी काश्तकारों के विरूद्ध विभागीय एफआईआर दर्ज करवाने एवं चक 1 एनडब्लयूएन के मोघा बंद करने वाले काश्तकारों की बारी काटकर चक में लागू करने की मांग की है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।