हनुमानगढ़। गांधीनगर विकास मंच हनुमानगढ़ जंक्शन के बैनर तले शहर के गणमान्य नागरिकों ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के सहायक डिविजनल इंजीनियर सुरेश कुमार तोषावड़ा का हनुमानगढ़ पदस्थापन पर स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर नागरिकों ने शहर की मुख्य समस्या, गांधी नगर से मैन बाजार तक निर्माणाधीन रेलवे फुट ओवर ब्रिज के शीघ्र निर्माण के संबंध में ज्ञापन सौंपा। पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ ने बताया कि गांधी नगर से मुख्य बाजार तक जाने के लिए कोई सीधा मार्ग नहीं है, जिससे गांधी नगर वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गांधी नगर के निवासियों ने पिछले 10 वर्षों में संघर्ष किया और नगर परिषद तथा रेल प्रशासन के सहयोग से फुट ओवर ब्रिज के निर्माण को मंजूरी दिलवायी। लगभग चार वर्ष पहले नगर परिषद ने पौने चार करोड़ रुपये रेलवे खाते में जमा करवा दिए थे, लेकिन अब तक कार्य में प्रगति बहुत धीमी रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस परियोजना का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और गार्डर पिल्लर भी तैयार हैं, लेकिन कार्य अभी भी रुका हुआ है।
गुरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि रेलवे प्रशासन और ठेकेदार से कई बार इस विषय में संपर्क किया गया और लिखित ज्ञापन भी दिए गए, लेकिन ठेकेदार का कहना है कि उसे भुगतान नहीं मिल रहा है, जिसके कारण काम में देरी हो रही है। इस वजह से गांधी नगर की 30 हजार आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर वृद्ध महिलाएं, बीमार व्यक्ति और स्कूल जाने वाली छात्राएं मजबूरी में अवैध रूप से रेल की लाइनों के नीचे से गुजरने को मजबूर हो रही हैं, जो जान जोखिम में डालने जैसा है।
इसके अलावा, उन्होंने द्वितीय विंडो (टिकट घर) को नियमित रूप से चालू कराने की भी मांग की। उन्होंने बताया कि गांधी नगर के लिए द्वितीय विंडो का निर्माण किया गया था, लेकिन वहां का रास्ता दीवार बनाकर बंद कर दिया गया है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि पुराने आरपीएफ की दीवार को हटाकर गांधी नगर को द्वितीय विंडो तक जाने का मार्ग प्रदान किया जाए। नागरिकों ने यह भी अनुरोध किया कि फुट ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए ताकि गांधी नगर वासियों को इस समस्या से निजात मिल सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर पार्षद गुरदीप सिंह बराड़, विजय कौशिक, अमित जैन, राजेन्द्र पाल सिंह, शिव कुमार शर्मा सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।