पानी निकासी के लिए नाली निर्माण करवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

0
155

हनुमानगढ़। गांव मक्कासर के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर गांव मक्कासर में पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण बाबत जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव मक्कासर में पक्के मकान बने हुए है परन्तु अभी तक घरो के सामने सड़क व नाली की सुविधा नहीं थी। गांव में कच्ची सड़क बनी हुई थी। किंतु वर्तमान में नाली निर्माण व सड़क निर्माण की सुविधा प्रदान की जा रही है। किंतु ग्रामीण गोपीराम सिहाग पुत्र श्री विकू राम, महेन्द्र हिमपुत्र गोपीराम, विनोद कुमार पुत्र ओपी राम पवन कुमार पुत्र विनोद मकान बना हुआ है जिन्होंने गली में अवैध कब्जा किया हुआ है और गली मे अपना मकान आगे बढकर बनाया हुआ है तथा दो फुट का छज्जा भी बाहर की तरफ बनाया हुआ है तथा इनके चारो तरफ गली लगती है। इन लोगों द्वारा अपने मकान के आगे से नाली निर्माण करवाने की बात कोलेकर नाली निर्माण रूकवा दिया व पूरे गांव के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे है। उन्होने बताया कि नाली निर्माण कार्य रूकने से पूरे गांव को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। समस्त ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर नाली निर्माण कार्य पुनः शुरू करवाने की मांग की है जिससे गांव का विकास पुनः प्रगति पर हो सके। इस मौके पर मगर सिंह, गेंदा सिंह, विजय सिंह, बेअंत सिंह, गुरजंट सिंह, सागरमल, पवन कुमार, पूर्ण सिंह, महेन्द्र सिंह मक्कासर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं