हनुमानगढ़। 16 एसएसडब्लू के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर एनएचके 754 में अधिग्रहण भूमि का मुआवजा दिलवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि चक नं0 16 एसएसडब्ल्यू पटवार हल्का कोहला में मु0न0 44 व 45 में नेशनल हाईवे हेतू भुमि आवाप्ति की गई है। उक्त भुमि मे बालाजी बिहार प्रथम व बालाजी बिहार द्वितीय के नाम से कॉलोनी काटकर नन्दलाल पुत्र चेलाराम एवं तुलसीदास पुत्र तीर्थदास के द्वारा भूरूपान्तरण करवाकर प्लाट विक्रय किये हुये हैं। उक्त प्लाट कॉलोनीवासियों द्वारा जरिये वैयनामा रजि० के खरीद शुद्धा है। अब उक्त अधिगृहित भुमि का मुआवजा कलोनोनाईजर द्वारा अपने नाम से लेने की फिराक में है जो कि न्याय उचित है। उक्त प्लाट कॉलोनीवासियों के द्वारा खरीद गये है और कॉलोनीवासी ही उक्त प्लाटो के मालिक काबिज हकदार स्वामी है इसलिये उक्त प्लाटो का मुआवजा कॉलोनीवासियों को ही दिया जावे। गुरुवार को कॉलोनी वासियों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर उक्त अधिग्रहण की गई कॉलोनी मे उक्त प्लाटो का मुआवजा प्लाट मालिकों को देने की मांग की है। इस मौके पर रघुवीर वर्मा, एडवोकेट लाल चंद देवर्थ, अलंकार, पुष्पा, महावीर, विनोद, मांगीलाल, महेंद्र कुमार, राजकुमार सैनी, पुष्पा वर्मा, श्यामसुंदर, अनोखा सिंह, राजेंद्र दास, राजेंद्र कुमार सहित अन्य कॉलोनीवासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।