रीट प्रश्न पत्र लीक की सीबीआई जांच व अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग

0
184

– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को जिला कलैक्टैट पर प्रदर्शन पर राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को रीट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक की सीबीआई जाँच व संलिप्त उत्तरदायी अधिकारीयों के विरूद्ध उचित कार्यवाही के संदर्भ में प्रांत सहमंत्री विपिन सुथार व जिला संयोजक शंशाक वालिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि रीट परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से एक दिन पूर्व शिक्षा संकुल के स्टाँग रूम से उत्तरदायी अधिकारियों के सहयोग से परीक्षा पूर्व प्रश्न पत्र बाहर निकलना प्रशासनिक असफलता व गोपनीयता को प्रत्यक्ष रूप से भंग हुई है जैसे पूरे प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लगा है जिसमें उनका कठिन परिश्रम परिवार वालों का आर्थिक सहयोग व उनके मानसिक स्तर को तोड़ने का अप्रत्यक्ष प्रयास है इस प्रकार के प्रश्न पत्रों का परीक्षा से पूर्व आने की क्रम मुख्य आरोपी भजनलाल के द्वारा दिया गया बयान के अनुसार रीट, एस.ई. जे.ई.एन. पटवार, आर.ए.एस., लाइब्रेरियन, ग्राम विकास अधिकारी आदि में भी हुआ है अतः निम्न अनुसार उचित कार्यवाही की जाए। एबीवीपी की मुख्य मांगों में बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारौली द्वारा राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं व रीट भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र के निर्माण, सम्पादन व विशेषज्ञों के संदर्भ में सम्पूर्ण जाँच करवाई जाए, स्ट्रोंग रूम जिसमें प्रश्न पत्र रखे गए थे उनको सिल करनें व उनकी चाबी किन किन अधिकारियों के पास थी उनकी सम्पूर्ण जाँच करवाई जाए, प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व राजस्थान के किस किस जिलों में पहुंचा उनकी जाँच करवाई जाए, परीक्षा करवाने वाले नियुक्त अधिकारियों का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष जिन जिन मंत्रियों से सम्बन्ध उनकी सीबीआई जांच करवाई जाए, पेपर लीक को रोकने के लिए उचित मापदंड बनाकर कानून बनाया जाए। रीट परीक्षा की नई संभावित की तिथि घोषित कर युवाओं के मानसिक अवसाद को रोका जाए, पूरे प्रदेश स्तर के युवाओं का भविष्य दांव लगाने के कारण मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री अपना इस्तीफा सौंपे, संलिप्त अधिकारियों व मंत्रियों की आय व सम्बंधित बैंक खातों की जाँच की जाए। प्रांत सहमंत्री विपिन सुथार ने बताया कि रीट प्रश्न पत्र लीक में सरकारी मंत्री उत्तरदायी अधिकारी की संलिप्तता है व अब तक करोड़ों रूपयों की खरीद फरोख्त साबित हुई है अतः जाँच सक्षम स्तर तक सीबीआई से करवाकर युवाओं के मनोबल को प्रोत्साहित करे। एबीवीपी ने ज्ञापन देकर रीट परीक्षा प्रश्न पत्र व अन्य वर्णित परीक्षाओं की जाँच कर प्रदेश के युवाओं के साथ उचित न्याय कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। इस मौके पर प्रांत सह मंत्री विपिन सुथार , जिला संयोजक शशांक वालिया प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पंकज सैनी, जिला प्रमुख जगदीश परिहार, नगर मंत्री सचिन पाल, नगर सहमंत्री विजेंद्र राठौड़, नरेंद्र भाटी, महेंद्र सोनी, सुमित सियाग, करण शर्मा, पंकज गोदारा, आकाश, कृष्ण गांधी, अनुज, जय राम, दीपक खाती, सुनील समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।