एससीएसटी व लज्जाभंग के मामले में मुल्जिम की गिरफ्तारी की मांग

0
307
राष्ठीय किसान मोर्चा ने पीड़िता के साथ एसपी को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़।महिला थाने में दर्ज एससीएसटी व लज्जाभंग के मामले में मुल्जिम की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर पीड़िता के साथ राष्ठीय किसान मोर्चा के सदस्यो ने गुरुवार पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है। राष्ठीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप सिंह औलख ने बताया कि पीडिता ने पालाराम पुत्र हंसाराम जाट के खिलाफ महिला थाना में मामला दर्ज करवाया था जिसमे 164 सीआरपीसी के बयान भी हो चुके है परन्तु जांच अधिकारी द्वारा मुल्जिम को गिरफ्तार करने के बजाय बार बार पीड़िता को थाने बुलाकर परेशान किया जा रहा है दूसरी तरफ मुल्जिम पीड़िता को धमकिया देकर राजीनामा करने के लिए  दवाब बनाया जा रहा है।कुलदीप मक्कासर ने बताया कि मुल्जिम पालाराम बदमाश किस्म का आदमी है जिस पर कई मुकदमे दर्ज है जिसके कारण मुल्जिम द्वारा पीड़िता के साथ कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका बनी हुई है।मुल्जिम की जल्द गिरफ्तारी न होने पर किसान मोर्चा द्वारा राष्ठीय किसान मोर्चा द्वारा पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी गयी है।प्रतिनिधि मंडल में लालचंद धांधल,वीरसिंह सतीपुरा, खेताराम, श्यामलाल,पवन मोन्टीवाल,राजेन्द्र धोलिपाल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।