दोषियों की गिरफ्तारी की मांग, गुरुवार से टाउन थाने के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू

0
307
हनुमानगढ़। राजस्थान अंबेडकर ईंट भट्टा मजदूर यूनियन ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग की। जिला अध्यक्ष रविंद्र बावरी ने बताया कि दिनांक 24.7.2021 को हनुमानगढ़ टाऊन वार्ड नं.47 में राजू पुत्र नन्दराम जाति सोरगर को उसकी पत्नी व आकाश उर्फ कालू पुत्र रमेश कुमार सोरगर द्वारा चोट मारकर पंखे से लटका दिया और शोर मचाया कि उक्त व्यक्ति फांसी खाकर मर गया। टाऊन चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करने के बाद समाज, परिवार व यूनियन के लोगों ने शव लेने से मना कर दिया और कहा कि इसकी हत्या की गई है। इसका मुकदमा दर्ज कर मुलजिमानों को गिरफ्तार करने पर ही शव लेगें जिसपर थाना अधिकारी हनुमानगढ़ टाऊन एवं वृताधिकारी हनुमानगढ़ के नेतृत्व में यह फैसला किया कि मुकदमा दर्ज किया जायेगा और मुलजिमानो को गिरफ्तार किया जायेगा एवं एक सप्ताह का समय तय किया गया था। मौके के एवं अन्य गवाह मृतक के परिवार एवं मौहल्ले से पेश कर दिये गये हैं और अभी तक मुलजिमानों को गिरफ्तार नहीं किया गया है व बार-बार आगे से आगे समय दिया जा रहा है। इस कारण समाज के लोग यूनियन एवं मृतक के परिवार में भंयकर आक्रोष है। इसी बात को लेकर कल दिनांक 5.8.2021 को पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाऊन के आगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। संघ ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मौके पर रविंद्र बावरी, मुकेश कुमार, पूर्व पार्षद भरत कुमार, विक्रम विक्की, बृजलाल, मामराज, जगदीश, राम कुमार, तरसेम सहित अन्य समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।