चको के विभाजन पर आउटलेट स्वीकृत करने की मांग, सिंचाई मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
168

हनुमानगढ़। भाखड़ा सिंचाई परियोजना समिति द्वारा सिंचाई मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय को भाखडा क्षेत्र मे रकबा स्थान्तरण आउटलेट शैटराइट और चको के विभाजन पर आउटलेट स्वीकृत करने हेतू श्रीमान मुख्य अभियन्ता का अधिकृत करने बावत् चौयरमैन विजय जांगु के नेतृत्व में सेकड़ो किसानों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भाखडा क्षेत्र के काश्तकारो की माग पर अपनी सुविधा अनुसार एक चक से दूसरे चक में अच्छी सिचाई के हित मे रकबा एकीकरण करने व एक चक से दुसरे चक मे रकबा परिवर्तन करने के तथा एक चक से दो चको मे विभाजन होने पर मोघा को संशोधन करने का पूर्ण अधिकार पूर्व में श्रीमान अधीक्षण अभियन्ता के पास थे परन्तु सरकार ने उक्त अधिकार अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया हैं जिससे काश्तकारो को बार बार जयपुर के चक्कर लगाने पड़ रहे है। काश्तकारों ने मंत्री को ज्ञापन देकर उक्त शक्तियों को श्रीमान मुख्य अभियन्ता को दिलवाने के लिये अधिकृत करने की मांग की है ताकि काश्तकारो को अनावश्यक रूप से जयपुर के चककर नहीं लगाने पडे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।