हनुमानगढ़।स्वर्णकार समाज समिति को हनुमानगढ में भवन निर्माण के लिए रियायती दर पर भूमि आंवटित करने की मांग को लेकर मंगलवार स्वर्णकार समाज समिति के प्रतिनिधि मंडल ने सभापति गणेशराज बंसल को ज्ञापन सौंपा।समिति अध्यक्ष बबलू सोनी ने बताया कि स्वर्णकार समाज समिति एक पंजीकृत संस्था है। उक्त संस्था समय-समय पर जनहित एवं लोक कल्याणकारी क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम जैसे चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, गरीब कन्याओं का सामुहिक विवाह आदि आयोजित करवाती रहती है। संस्था के पास अपना कोई भवन या भूमि नहीं है। संस्था द्वारा भूमि आवंटन हेतु पूर्व में आवेदन किया हुआ है जिसकी तमाम औपचारिकताये पूर्ण की जा चुकी है संस्था को भूमि आवंटन में कोई विधिक बाधा भी नहीं है।बबलू सोनी ने बताया कि स्वर्णकार समाज के पास अपना भवन न होने के कारण वैवाहिक व सामाजिक कार्यकर्मो के आयोजनों में परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्वर्णकार समाज की पुरजोर मांग है कि संस्था को एक भूखंड रियायती दर पर आवंटन करने की कृपा करे ताकि भवन का निर्माण कर संस्था द्वारा सुघम तरीके से गतिविधियों का संचालन किया जा सके। सभापति ने स्वर्णकार समाज को जल्द ही जंक्शन में भवन निर्माण के लिए भूखंड का आवंटन करने का भरोसा दिलवाया। प्रतिनिधि मंडल में समिति अध्यक्ष बबलू सोनी,संरक्षक सुभाष सोनी,जगतपाल सोनी,उपाध्यक्ष कुंदन सोनी,सचिव दीपक सोनी,सह सचिव बिट्टू सोनी,देवानंद सोनी,शम्मी सोनी,नरेश सोनी,विकास,बालू सोनी,संजीव सोनी,राजेश,दीपक सोनी,अमन,राहुल सोनी,सुशील सोनी,ध्रुव सोनी,मनीष जांगिड़,भैरूदान सोनी,पार्षद प्रतिनिधि निरंजन नायक,रमजान भाटी,अशोक गौरी, विक्की बराड़,पार्षदसिंगाराम भाट,सुरेंद्र सोनी,चेतराम सोनी,हरीश सोनी,अनिल कुमार,सोहल,धर्मपाल सोनी,कश्मीर सोनी आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।