छात्रावास एवं शिक्षण प्रशिक्षण केन्द्र के लिए भूमि आवंटन की मांग, जांगिड़ सुथार समाज शिक्षा समिति ने सौंपा ज्ञापन

0
384
हनुमानगढ़। छात्रावास एवं शिक्षण प्रशिक्षण केन्द्र के लिए भूमि आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान करने मांग को लेकर टाउन की जांगिड़ सुथार समाज शिक्षा समिति के शिष्टमण्डल ने गुरुवार को हनुमानगढ़ आए स्थानीय विकास विभाग जयपुर के सचिव को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर समिति अध्यक्ष किशन लाल सुथार ने बताया कि जांगिड़ सुधार समिति की ओर से जंक्शन में बाइपास रोड पर जगह की उपलब्धता एवं परिस्थितियों को ध्यान में रखकर 2 बीघा का भूखण्ड आवंटित करने के लिए 11 सितम्बर 2018 को नगर परिषद को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए 20 सितम्बर 2018 को हुई एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में प्रस्ताव संख्या दो में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर एक भूखण्ड समिति को आवंटन के लिए प्रस्तावित कर स्वीकृति के लिए स्थानीय निकाय विभाग जयपुर को भेजा। विभाग की ओर से पत्रावली का गहन निरीक्षण करने के बाद पत्रावली मंत्री को प्रेषित कर दी गई। उसी दौरान उक्त भूखण्ड परिस्थितिवश राजकीय कन्या महाविद्यालय के लिए आवंटित करना पड़ा। विधायक चौधरी विनोद कुमार व नगर परिषद सभापति ने समिति को भरोसा दिलाया कि उसके बदले में समिति को इससे उपयुक्त जगह तुरंत राज्य सरकार से अनुमति लेकर संस्था को आवंटित करवा दी जाएगी। उसका प्रस्ताव नगर परिषद की 20 सितम्बर 2020 की बैठक में उसी के सामने जो भूमि जलदाय विभाग की ओर से स्थानांतरण पर नगर परिषद ने ले ली थी देने की बात कही गई परंतु उसके कुछ दिन बाद ही वह भूमि वाणिज्यिक कार्य के लिए आरक्षित कर दी गई।तब भी संस्था को अन्य जगह भूमि प्रस्तावित करने की बात कही गई। इसी बीच नगर परिषद का मास्टर प्लान स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास विचाराधीन था। इसलिए समिति को मास्टर प्लान स्वीकृति के बाद भूमि आवंटन का भरोसा दिलाया गया था। मास्टर प्लान आने पर समिति की ओर से 19 अगस्त 2021 को सिविल लाइन के ब्लॉक ए में एक भूखण्ड जो मौके पर खाली है तथा किसी भी संस्था को आवंटित करने के लिए प्रस्तावित नहीं है, उक्त क्षेत्र स्वीकृत मास्टर प्लान में प्राइमरी स्कूल शिक्षा कार्य के लिए आरक्षित है तथा शिक्षा के प्रयोजन के लिए समिति भूखण्ड आवंटन करवाना चाहती है। इसी संदर्भ में 20 अक्टूबर 2021 को पत्रावली बनाकर संगरिया-हनुमानगढ़ बाइपास रोड पर 150 फीट चौड़ी सड़क पर प्रस्तावित भूखण्ड के स्थान पर ए ब्लॉक सिविल लाइन में ताराचंद वाटिका के सामने ए ब्लॉक में बाइपास रोड की तरफ जाने वाली रोड पर भूमि छात्रावास व शिक्षण प्रशिक्षण केन्द्र के लिए आरक्षित दर पर 50 प्रतिशत दर पर भूमि आवंटन करने का प्रस्ताव पत्र लेकर स्वीकृति के लिए स्थानीय विकास विभाग जयपुर को पत्रावली भिजवाई गई। पत्रावली में 2 बिंदुओं पर स्पष्टीकरण निर्देश स्थानीय निकाय विभाग की ओर से मांगे गए थे। नगर परिषद की ओर से अपने पत्र 20 दिसम्बर 2021 के जरिए विभाग को स्पष्टीकरण भिजवाया दिया गया है। शिष्टमण्डल ने मांग की कि समाज के कमजोर वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं के कल्याण के हित को ध्यान में रखते हुए जांगिड़ सुथार समाज शिक्षण समिति को भूमि आवंटित की स्वीकृति शीघ्र प्रदान की जाए। शिष्टमण्डल में हरिराम मायल, परमानाराम मायल, मांगेलाल सुथार, बेगराज खाती, गोपीराम सुथार, प्रहलाद राम खंडेलवाल, सत्य प्रकाश जांगिड़, नरसी राम सुथार, पुनीत सुथार, राधेश्याम सुथार, रामनिवास मांडण आदि शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।