विभिन्न समाजों पर अभद्र टिप्पणी करने वाली महिला पर कार्यवाही की मांग

0
125

हनुमानगढ़। अखिल भारतीय सर्व भाट समाज महासभा के बैनर तले शुक्रवार को सर्वसमाज के लोगों ने जंक्शन थाना में परिवाद देकर विभिन्न समाजों पर अभद्र टिप्पणी करने वाली दोषी महिला पर कानूनी कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में अखिल भारतीय सर्व भाट समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्क्ष रामप्रताप भाट ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बिहार विासी नेहा सिंह राठौड़ ने विभिन्न अलग अलग समाजों को अपमानित करते हुए गलत व घृणात्मक शब्दों का प्रयोग किया। ज्ञात रहे कि उक्त महिला गायिका व यूटयूबरस है जिसके लाखों की संख्या में फॉलोवरस है तथा इनसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से जाति तथा घृणित शब्दों से एक जाति विशेष समूह का नाम लेकर घृणा फैलाने तथा नफरत फैलाने का कार्य किया है। जिससे जातिय असंतोष तथा सामाजिक प्रतिष्ठा पर आघात लगा है। उक्त टिप्पणी से विभिन्न समाजों में असंतोष फैला है तथा गलत तथ्यों के आधार पर झूठी शोहरत हासिल करना चाहती है और एक वर्ग विशेष जाति और धर्म को अपमानित कर रही है। जाति विशेष के अन्य व्यक्तियों ने भी उक्त महिला की आईडी पर रिपोर्ट की है। अखिल भारतीय सर्व भाट समाज महासभा सहित सर्व समाज ने परिवाद देकर उक्त महिला के खिलाफ जाति विशेष के विरूद्ध घृणित, हेय दृष्टिकोण व अभद्र टिप्पणी कर अपमानित करने व समाज में छवि धूमिल करने का मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय कुमार भाट, पंचायत समिति डायरेक्टर कृष्ण भाट, राकेश कुमार, रामस्वरूप भाटी, कृष्णलाल चौहान, प्रवीण रोड़ावाली, अविनाश भाट, बनवारी पीटीआई, राजकुमार राठौड़, ताराचंद शर्मा, विनोद कुमार, श्यामलाल, रोहिताश मेघवाल, विनोद मुण्डा सहित सर्व समाज के लोग मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।