किसान को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, किसानों ने किया सदर थाने पर प्रदर्शन

233
हनुमानगढ़। गांव जंडावाली के किसानों द्वारा सोमवार को सदर पुलिस थाना पर प्रदर्शन पर थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में किसान आंदोलन पर गलत टिप्पणी करने वाले व किसान प्रतिनिधियों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सैकड़ों की संख्या में किसान सदर पुलिस थाना पर पहुंचकर थाना अधिकारी से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है और ऐसे असामाजिक तत्वों आदतन अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर  रघुवीर वर्मा, हरप्रीत सिंह ढिल्लों, अवतार सिंह, सरपंच टहल सिंह बराड़, सिमरनजीत सिंह मान, काला सिंह पहलवान, सरपंच रमनदीप कौर, संदीप गुरुसर ,पूर्व सरपंच सुखमंदर सिंह रंगारा, मनप्रीत सरा, रंजीत, सुखी मान, शैरी मान, काला  दंदीवाल, बेअंत सिंह, आकाशदीप, जसप्रीत सिंह, नक्षत्र सिंह, बलकरण सिंह, बलकार सिंह, जसवंत बराड़, महिमा, आमिर खान, बीएस पेंटर, महेंद्र ओझा सहित अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।