दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

0
79

हनुमानगढ़। गांव किशनपुरा दिखनादा के ग्रामीणों ने गुरूवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन एफआईआर स० 127/22 पीएस टिब्बी अन्तर्गत धारा 306 आईपीसी मे तफतीश बदलकर किसी ईमानदार अधिकारी से अन्वेषण करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्रामीण साहबराम का भतीजा रवि फिजियोथैरपी का कार्य टिब्बी में करता था। दिनांक 23.04.2022 को साहबराम का भतीजा रवि अपनी दुकान पर गया हुआ था। रवि के साथ अभियुक्तगण परवेज खान, नयाज परवीन व नयाज परवीन का भाई जो राठी खेडा के निवासी है। जिन्होंने मिलकर रविकांत के साथ हथियार व लाठियों से भयंकर मारपीट की रविकान्त के बेहोश होने पर रवि को फांसी पर लटका कर हत्या कर दी। उक्त मामले की जांच अन्वेषण अधिकारी टिब्बी थाना द्वारा की जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जांच अधिकारी शम्भुदयाल स्वामी ए०एस०आई साहबराम व परिवार के सदस्यों के खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिये है गवाहो को तरोडा मरोडा गया है। इस कारण न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उक्त मामले की जांच का अन्वेषण अधिकारी बदलकर किसी अन्य सीनियर डिप्टी लेवल के अधिकारी से करवाने की मांग की है जिससे दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके और रवि को न्याय मिल सके। इस मौके पर जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, सरपंच बलदेव मक्कासर, रघुवीर वर्माद्व प्रेमराज नायक, रणवीर लोहरा, जेठाराम गोदारा, हंसराज बना, कृष्णा पुनिया, महावीर जांगू, फुलाराम स्यिाग, सोहनलाल स्वामी, अर्जुनदास, साहबराम स्वामी, रजीराम स्वामी, हरीसिंह स्वामी, जीतराम सहू, भोला सिंह नेहरा व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।