दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग, विहिप ने सौंपा ज्ञापन

0
196

हनुमानगढ़। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने गुरूवार को जंक्शन पुलिस थाना पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस की ढिली कार्यशैली का विरोध करते हुए बुधवार रात्रि को नशेड़ी व असामाजिक तत्वों द्वारा घर में घुसकर की गई मारपीट के संबंध में परिवाद दर्ज करवाकर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। प्रान्त सह संयोजक आशीष पारीक ने बताया कि कल दिनांक 13.04.2022 को रात्रि समय करीब 10.25 बजे प्रमोद द्वारा पार्क में नशा कर रहे कुछ नशेड़ी लड़को को नशा करने से रोका था तो वह 40-50 नशेड़ी इकटठे होकर प्रमोद को मारने के लिए उतारू हो गये। प्रमोद अपनी जान बचाते हुए सुरेश कुमार  हाउसिंग बोर्ड के घर पहुचा तो बदमाश प्रवृति के 40-50 लोग जिनमें अब्बास खान निवासी खुन्जा, रजाक खान, रफाक खान निवासी खुन्जा व अन्य लाठी इन्डों से लैस होकर हाथों में ईंट-पत्थर लेकर प्रमोद कुमार के पीछे दौड़े। मुलजिमान ने सुरेश के साथ भी थाप-मुक्कों से मारपीट की व मां-बहिन की गन्दी गालियां निकाली व सुरेश को धक्का देकर नीचे गिरा दिया तथा उपहति कारित करने आशय से जबरन सुरेश के घर में घुस गये तथा प्रमोद कुमार के साथ मारपीट करने लगे। आस पड़ौस के लोगों ने बीच बचाव कर दोनो व्यक्तियों को बचाया। मौके पर पुलिस को फोन करने पर पुलिस देरी से पहुची और केवल खानापूर्ति कर वहां से चली गई न ही दोषियों का पीछा किया व उनकी पहचान बताने के बाद भी न ही उन्हे गिरफतार किया। उक्त सारी घटना पड़ौस में लगे सी०सी०टी०पी० कैमरे में कैद हो गया. जिसकी फुटेज विहप बजरंग दल के पास सुरक्षित है। इस पर हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के लोंगो ने विहिप बजरंग दल के प्रान्त सह संयोजक आशीष पारीक से मिलकर अपनी समस्या रखी और कहा कि अब हमें धमकियां मिल रही है कि चौन से रहने नहीँ देँगे। गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने पुलिस थाना जंक्शन पर प्रदर्शन कर दोषियों की गिरफतारी की मांग की है व खुंजा व हाउसिंग बोर्ड में बढ़ रही नशाप्रवृति के खिलाफ रोक लगाने की मांग की है अन्यथा विहप बजरंग दल आन्दोलन करने को मजबूर होगा।  साथ ही सभी समाज को संदेश दिया कि डर की आवश्यकता नहीँ है अगर हमारी और कोई उंगली भी उठी तो उसका भी जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर सुरेश चन्द्र, पवन श्रीवास्वत, प्रमोद पाईवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुनील चाहर,पार्षद सौरभ शर्मा,सुमन पूरी व अन्य वार्डवासी उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।