दोषियों पर कार्यवाही की मांग, सौंपा ज्ञापन

0
182

हनुमानगढ़। निकट गांव फतेहगढ़ जिले की बात के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेसीबी को जब्त करते हुये सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने के आदेश देने के साथ साथ गुलाब कंवर का सामान मय हर्जाना वापिस दिलवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि ग्रामवासी गुलाब कंवर पत्नी राम सिंह जाति राजपूत के पति का देहान्त लगभग पांच वर्ष पूर्व हो चुका है। गुलाब कंवर अपने पति के देहान्त के उपरान्त अपने दोहिते अर्जुन को अपने पास ले आई और गुलाब कंवर व अर्जुन प्रार्थीया के मकान में निवास करने लगे। गुलाब कंवर पूर्व में जिस मकान में निवास करती थी उस मकान पर गांव के सरपंच महेन्द्र सिंह खिलेरी के रिश्तेदारों द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया था जिस पर पंचायत की गई तथा पंचायत में महेन्द्र सिंह ने प्रार्थीया को उक्त मकान के स्थान पर एक अन्य प्लॉट गांव फतेहगढ़ खिलेरी वास में ही साईज 30 गुणा 60 वर्ग फीट का दिया गया जिस पर गुलाब कंवर ने स्वयं के खर्च पर पक्का मकान जिसमें दो कमरे, लेट बाथ मन्दिर आदि बनाये। परन्तु सरपंच महेन्द्र सिंह खिलेरी व उसके रिश्तदार गुलाब कंवर से द्वेष भावना रखने लगे और उनके द्वारा गुलाब कंवर के मकान की दिवार और रसोई तोड़ दी गई जिस पर गुलाब कंवर द्वारा पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर गुलाब कंवर का पंचायती राजीनामा हो गया। इसके उपरान्त सरपंच महेन्द्र सिंह द्वारा गुलाब कंवर पर दबाव बनाने के लिए प्रार्थीया को एक नोटिस जारी किया गया जिसमें गुलाब कंवर का मकान सार्वजनिक भूमि पर होना अंकित किया गया जबकि गुलाब कंवर को उक्त प्लॉट स्वयं सरपंच द्वारा दिया गया था एवं गुलाब कंवर के आसपास के मकानों के ग्राम पंचायत द्वारा पटटे भी जारी किये जा चुके हैं। गुलाब कंवर के पास रुपये न होने के कारण गुलाब कंवर उक्त प्लॉट का पटटा नहीं बनवा पाई। दिनांक 01.05.2022 को गुलाब कंवर अपने दोहिते के साथ अपने रिश्तेदारी में गांव कोहला गई हुई थी। गुलाब कंवर के घर में ताला लगा था। दिनांक 21.05.2022 व 02.05.2022 मध्य रात्रि लगभग 2.30 बजे सरपंच, उपसरपंच, सोनू, हरीश तिवाडी, सरपंच का भाई जीतराम खिलेरी, विनोद वर्मा वार्ड पंच, रणजीत उर्फ कालू अन्य व्यक्तियों के साथ जेसीबी लेकर आये और प्रार्थीया के सम्पूर्ण घर की जिसमें ताला लगा था जेसीबी से तोड़ कर गिरा दिया तथा गुलाब कंवर का घर रखा सम्पूर्ण सामान जिसमें घरेलू सामान, प्रार्थीया के कागजात, दस हजार नगदी. एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चौन एक जोड़ी सोने की बाली, तीन चांदी का पायजेब, आदि को न सिर्फ आग लगा कर जला दिया बल्कि कीमती सामान निकाल कर अपने साथ ले गये। शुक्रवार को फतेहगढ़ खिलेरी के ग्रामीणों ने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।