गाड़ी लूट के अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग, टैक्सी युनियन से जंक्शन थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
389

हनुमानगढ़। राजस्थान टैक्सी युनियन ने बुधवार को जंक्शन थानाप्रभारी को ज्ञापन देकर गाड़ी लूट के दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ताहिर हुसैन पुत्र मोहम्मद हनीफ सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर का रहने वाला है। उक्त व्यक्ति की एक गाड़ी स्विफट डिजायर नं आर जे 13 सीसी 6884 है। दिनांक 21.11.2021 को ताहिर के दोस्त शंकर ड्राइवर का फोन आया और ताहिर हुसैन को कहा कि कोई पार्टी आई है, उनको रावतसर में शादी में जाना है। तुम गाड़ी लेकर जा सकते हो तो चले जाओं जिस पर ताहिर हुसैन टैक्सी स्टैण्ड सूरतगढ़ पर अपनी गाड़ी लेकर चला गया। जहां पर 2 व्यक्ति मुकेश व संजय ने किराया 3500 रूपये में सूरतगढ- हनुमानगढ व्य रावतसर में आना जाना तय हुआ जिस पर ताहिर हुसैन ने अपनी गाड़ी में संजय व मुकेश को लेकर करीब 6 बजे शाम को हनुमानगढ जंक्शन बस स्टैण्ड पहुंचा तब मुकेश न ताहिर हुसैन को कहा कि कमल होटल पर चल, वहां पर हमारे दोस्त गंगानगर से कपड़े आदि सामान लेकर आएंगे तो इतनी देर हम कमल होटल में फ्रेश हो जाते और फ्रेश होकर फिर रावतसर चलेंगे। ताहिर हुसैन कमल होटल बस स्टैण्ड हनुमानगढ़ जंक्शन चला गया। मुकेश व संजय होटल में चले गये। ताहिर हुसैन अपनी गाड़ी में बैठा रहा। कुछ समय पश्चात मुकेश आया कि हमे होटल में फ्रेश होना है, तो तुम्हारी आईडी दे दो। मैंने उस पर विश्वास करते हुए अपने डी०एल० की फोटो प्रति ताहिर हुसैन के मोबाइल से मुकेश ने अपने मोबाईल में स्कैन कर लिया और होटल से चला गया। कुछ समय पश्चात मुकेश फिर ताहिर हुसैन के पास आया और कहा कि हमने कमरे में जूस मंगवाया हुआ है। आप भी आकर जुस पी लो इतने में हमारे दोस्त भी आ जाएंगे। ताहिर हुसैन होटल के कमरे में जाकर उनके द्वारा रखा हुआ जुस पी लिया। जिससे ताहिर हुसैन अचेत हो गया। दिनांक 22.11.2021 को सुबह करीब 7 बजे ताहिर हुसैन को होश आया ताहिर हुसैन होटल के कमरे में अकेला था। ताहिर हुसैन ने जब अपनी गाड़ी की चाबी सम्भाली तो गाड़ी की चाबी गायब मिली। जिस पर ताहिर हुसैन ने होटल के बाहर आकर गाड़ी सम्भाली तो गाड़ी भी मौजद नहीं व गायब थी। ताहिर हुसैन ने जब होटल मालिक व आस-पास के दुकानदारों से अपनी कार के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि संजय व मुकेश कल रात्रि को ही मेरी गाड़ी को लेकर चले गये। उक्त मुल्जिमान ताहिर हुसैन की गाड़ी स्फिवट डिजायर आर जे 13 सीसी 6884 को धोखें से किराये पर लेकर आये व नशीला पदार्थ खिलाकर गाड़ी को लूट कर ले गये। टैक्सी युनियन ने उक्त मुल्जिमानों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाने तथा ताहिर हुसैन की गाड़ी को बरामद करने की मांग की है। इस मौके पर राजस्थान टेक्सी यूनियन प्रधान संदीप भाट, महावीर वर्मा, बाबू खान, श्योपत कड़वासरा, जगतार सिंह, पूर्ण सिंह, जावेद खान, सतपाल, शेर खान, राजू कंडा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।