मनरेगा कार्य मे फर्जी कार्य करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग

318
रावतसर तहसील की पंचायत खोड़ा के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। मनरेगा कार्य में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार रावतसर तहसील के ग्राम पंचायत खोडा के नागरिकों ने मंगलवार  जिला कलक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी कों ज्ञापन सौंप उक्त मामले की निष्पक्षता से जांच करवाते हुए दोषियो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की । ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि सरपंच चेतराम वर्मा,ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र,रोजगार सहायक बलराम सहायक ने आपसी साजबाज कर ग्राम पंचायत खोडा में  8 अप्रेल से 19 अप्रेल तक शमशान भूमि के विकास व पौधारोपण तथा उतराधा बास के समतलीकरण के कार्य हेतु मनरेगा कार्य क्रमांक  112908407084 करना दिखाया गया है तथा उक्त कार्य को 8 अप्रेल से 30 जुलाई तक आगे बढ़ाकर करना दिखाया गया  जबकि उक्त स्थान पर मनरेगा का कोई कार्य नहीं किया गया ओर न ही पौधारोपण। सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक द्वारा पंचायत में मनरेगा के तहत फर्जी कार्य दिखाकर अपने चहेते मजदूरों के नाम मस्टरोल में दर्जकर मजदूरी के कार्य के रूपये मंजूर करवाकर राज्य सरकार को लाखों रूपये का नुकसान पहुंचाया जा रहा है । उक्त कार्य की वर्तमान स्थिति की रिर्पोट ऑनलाईन देखने पर उक्त कार्य को चालू दर्शाया गया है परन्तु वर्तमान में उक्त स्थल पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। तथा ना ही अप्रैल माह में कोई कार्य हुआ है।इस सम्बन्ध में जब ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर उक्त लोगो द्वारा रंजिशवंश मनरेगा के समस्त कार्य बंद कर दिए गए ।रावतसर थाना में  शिकायत करने पर आनन फानन में शमशान भूमि में  ट्रैक्टर भेज समतलीकरण करना शुरू कर दिया जिससे शवो को जलाने व बच्चो को दफनाने के स्थान को नुकसान पहुंचा है।ज्ञापन में उक्त मामले की जांच निष्पक्ष अधिकारी से करवाते हुए दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने व चुनावी रंजिश के चलते जिन्हें मनरेगा में काम नही दिया जा रहा है को काम दिलवाने की मांग की गई है।इस दौरान बजरंग,कृष्णलाल,नंदराम, अमरसिंह,राजाराम,हेतराम,लालचंद,राकेश कुमार,हंसराज,प्रह्लाद,मोहन,जयपाल,बजरंग लाल,मंगल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।