हनुमानगढ।इंतकाल करने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर मंगलवार गांव आदर्शनगर निवासी मदनलाल पुत्र भादरराम जाट ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में मदनलाल ने बताया है कि 23 मई 2022 को मैने अपनी पत्नि पृष्पा के नाम तहसील हनुमानगढ़ के चक 20 एनडीआर में 2.479 एकड़ (10 बीघा)जमीन नाम करवा दी जिसका इन्तकाल करवाने हेतू हल्का पटवारी को मूलदस्तावेज की प्रति पटवारी हल्का विनोद राव को दे दिये परन्तू पटवारी हल्का के द्वारा आज तक इंतकाल की कोई कार्यवाही नही की है। मदनलाल का आरोप है कि दो दिन पूर्व जब पटवारी से मिला तो पटवारी कहने लगा इन्तकाल ऐसे ही नहीं होते है इन्तकाल करने के लिये तहसीलदार, गिरदावर को रूपये देने पडते है ओर प्रति बीघा 2000 रुपए देने पर ही इन्तकाल करने का कहा रुपए न देने पर कोई कार्यवाही न करने की बात कही।ज्ञापन में इंतकाल के नाम पर प्रति बीघा 2 हजार रूपए मांगने वाले पटवारी के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए जमीन का इंतकाल करवाये जाने की मांग की गई है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं