किसानों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

187
हनुमानगढ़। किसानों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की कार्यवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर शुक्रवार आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा।प्रतिनिधि मण्डल में शामिल आप के जिला संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल ने बताया कि 4 अक्टूबर को धान एव अन्य फसलों की सरकारी खरीद को लेकर किसान जो कलेक्ट्रेट पर शान्ति पूर्ण आन्दोलन कर  कलेक्टर से मिलना चाहते थे  किसानों व पुलिस के बीच रस्साकसी के दौरान अचानक बिना किसी चेतावनी के पुलिस कर्मियो द्वारा किसानों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी गयी जब तक किसान कुछ समझ पाते इससे पहले ही अनेक किसान चोटिल हो चुके थे।जिस समय लाठीचार्ज किया गया उस समय कोई ज्यादा भीड़ नहीं थी और ना ही किसानों ने कोई अनहोनी हरकत की जिससे पुलिस को इतना सख्त कदम उठाना पड़ सके। बेनीवाल ने बताया कि जिस समय लाठी चार्ज किया गया उस समय मौके पर कोई मंजिस्ट्रेट व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं था। लाठी चार्ज के बाद पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति की गम्भीरता को देख किसानों पर दबाव बनाने के लिए राजकार्य में बांधा एवम राजकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने का झूठा मुकदमा दर्ज कर घटना पर लीपा-पोती शुरू कर दी ।बेनीवाल ने बताया कि किसानों के द्वारा किसी भी प्रकार की सम्पति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है और ना ही किसी राजकार्य में बांधा उत्पन्न हुई है। हनुमानगढ़ जिले में पहले भी अनेको बड़े-बड़े किसान आन्दोलन हुए है परन्तु इस प्रकार की बर्बरतापूर्ण कार्यवाही कभी नहीं हुई है।ज्ञापन में प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल उक्त मामले की जांच उच्चाधिकारियों से करवा कर दोषी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है ।प्रतिनिधिमंडल में आप जिला संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल,गोपाल मेघवाल,सुभाष परीक, लीलूराम,अशोक सिंधी,राजकुमार गर्ग,राजवीर आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।