हनुमानगढ़। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को जिला कलैक्ट्रैट पर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा काग्रेस पार्टी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग को ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया द्वारा कांग्रेस पार्टी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हुए कांग्रेस को अपनी जुती में रखता हूं के शब्दों का प्रयोग किया था जिसके विरुद्ध हनुमानगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इस बयान की घोर निंदा की जाती है। राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते इस तरह की टिप्पणी करना अमर्यादित है इससे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है पुरे प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलनरत है। समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, कृष्ण जैन, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, पंचायत समिति पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, भाखड़ा चौयरमैन विजय जांगु, ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, मनोज सैनी, इशाक खान, उपसभापति अनिल खिचड़, बलराज सिंह सतीपुरा, ललित सोनी, पार्षद मनोज बड़सीवाल, पार्षद अब्दुल हाफिज, पार्षद श्यामसुन्दर झंवर, पार्षद जगदीप सिंह विक्की, पार्षद विकास रांगेरा, पार्षद गुरदीप चहल, गुरप्रीत सिंह जंगल, पार्षद प्रमोद सोनी, योगेश चौहान, अनिल तिवाड़ी, लखवीर सरपंच, कालु गोदारा, करणी सिंह राठौड़, अमर सिंह मुण्डेवाला, सोनू मीणा, रेशम सिंह बराड़, पार्षद मदन बाघला, गुरलाल सरपंच, गुरप्रीत सरपंच, स्वर्णदीप सरपंच, नवनीत संधु सरपंच, कलावती माहेश्वरी, आमीन भाटी, कर्मजीत सिंह, रामनिवास वर्मा संतराम दीपक अरोड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।