क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर प्रवचन दिए

0
78

हनुमानगढ़। श्रीकल्याण कमल सत्संग समिति हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा सिद्धपीठ श्री शिव शक्ति मन्दिर, श्री कमल कल्याण आश्रम सैक्टर 6 में क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर आयोजित श्री शिवमहापुराण एवं श्रीमद्भागवत प्रवचन के पहले दिन स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज एवं उनके शिष्य श्री 108 स्वामी सुशांतानंद गिरि जी महाराज भक्ति में इतनी शक्ति है कि प्राणी दुखों में भी सुख जैसी अनुभूति करता है। इस लिए सदैव प्रभु चरणों में लीन रह कर जीवन यापन करना चाहिए। ईश्वर की दया दृष्टि में जीना एवं उनका सदैव गुणगान करते रहना चाहिए। दीन दुखियों व जरूरतमंदों की सेवा करना ही प्रभु की सच्ची भक्ति है।

दूसरों के हित के लिए कार्य करने वालों पर परमपिता परमेश्वर सदा अपनी कृपा बनाए रखते हैं। जीवन के हर बहुमूल्य पल को प्रभु सिमरन में लगाना चाहिए। जीवन में यह प्रयास करना चाहिए कि कभी भी किसी का बुरा करके अपना फायदा ना किया जाए। जो इंसान जीवन में स्वार्थ के रास्ते पर चलता है वह कभी भी प्रभु कृपा का पात्र नहीं बन सकता। कोशिश की जानी चाहिए कि समाज में जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों में अधिक से अधिक योगदान दिया जाए। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त आयोजन 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक सायं 3 बजे से 6 बजे तक अहोगा। कथा का समापन के पश्चात मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में 12 अक्टूबर को मन्दिर प्रांगण में विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। आयोजकों ने समस्त शहरवासियों से अपील की है कि उक्त आयोजन में भाग लेकर धर्मलाभ कमाएं। उक्त आयोजन को सफल बनाने में शिव कुमार यादव, पवन अग्रवाल, भवानी शंकर शर्मा, राजकुमार भाटिया, राजप्रकास रोहिल्ला, देवीलाल वर्मा ,मुरारीलाल, राजेश्वर प्रसाद, ओपी सिंह शेखावत ,सुनील शर्मा, बिंदु शर्मा, ललिता भाटिया, उर्मिला वर्मा व अन्य सदस्य जुटे हुए है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।