दिल्ली: कूड़े के पहाड़ में धमाका, 2 लोगों की मौत कई घायल

0
386

दिल्ली: शुक्रवार शाम अचानक पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर के पास कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा ढह जाने से एक बड़ा हादसा हो गया। अब तक हादसे में दो लोगों के मौत की खबर है। जबकि 4 लोगों को अब तक मलबे से बाहर निकाले जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के चपेट में 6 गाड़ियां आ गई और पास की नहर में गिर गई हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

हादसे के बाद ये रूट बंद कर दिया गया है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा समेत अन्य इलाकों से काफी लोग दिल्ली और नोएडा जाने के लिए इस रूट का इस्तेमाल करते हैं।

आपको बता दें कि यह इलाका दिल्ली और गाजियाबाद का बॉर्डर है और सुबह-शाम भारी संख्या में लोग यहां से गुजरते हैं। मीडिया चैनलों द्वारा पुष्ठि की गई है दोपहर करीब ढाई बजे कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा नाले पर आ गया। इसके चलते हादसे में एक कार भी नाले में बह गई है। इस हादसे में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा शामिल है।

बताया जरा है कि बारिश के कारण कूड़े के अंदर कोई गैस बन गई थी जिसकी वजह से ये धमाका हुआ।  हादसा इतना भयानक था कि नहर के रास्ते जाने वाले बाइक, कार और जेसीबी मशीन के साथ लोग भी इस नहर में डूब गए।

ghazipurlandfillcollapse650_636398821974431207

1984 से राजधानी की शान है कूड़े का पहाड़:

1984 में इस पहाड़ को खड़ा किया गया था। यह कूड़े का ढेर उत्तर भारत का सबसे बड़ा डंपिंग यॉर्ड माना जाता है। बता दें इसके खिलाफ कई बार लोगों ने प्रदर्शन किए लेकिन फायदा नहीं हुआ। डंपिंग यॉर्ड 70 एकड़ इलाके में फैला है। 3500 मैट्रिक टन कूड़ा डंप होने की उम्मीद जताई जा रही है. यहां प्रतिदिन 600 से 650 ट्रक कूड़ा आता है।

 

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)