Delhi Sakshi Murder: बॉयफ्रेंड ने 40 से अधिक चाकू मारे, आरोपी साहिल गिरफ्तार, देखें Video

1
1236

Delhi Sakshi Murder: दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में 16 वर्षीय लड़की की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी साहिल (20) को पुलिस ने बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है। साहिल ने रविवार शाम 16 साल की साक्षी की सरेआम हत्या कर दी थी। साक्षी को 20 से ज्यादा बार चाकू मारे गए थे। साहिल ने 6 बार उसके सिर पर पत्थर भी पटका था। इस घटना का वीडियो CCTV में कैप्चर हो गया था। जिसकी बाद ये घटना दिनभर सुर्खियों में बनी हुई है।

पुलिस पीआरओ डीसीपी सुमन नलवा ने बताया कि आरोपी साहिल फ्रिज और एसी रिपेयरिंग का काम करता है। इन्वेस्टीगेशन के दौरान हमने उसकी पहचान कर ली थी और वह बुलन्दशहर से गिरफ्तार हुआ है। मर्डर केस को लेकर पुलिस सारे सबूत जुटा रही है ताकि आरोपी को सजा मिले।

पुलिस के मुताबिक, साहिल और साक्षी की दोस्ती थी, लेकिन शनिवार को उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद साक्षी जब अपनी दोस्त नीतू के बेटे के बर्थडे में जा रही थी तो इसी बीच आरोपी युवक ने साक्षी को रास्ते में रोका और फिर दोनों में कहासुनी हुई।

इसके बाद साहिल ने उस पर कई बार चाकू से हमला किया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश में संंभावित ठिकानों पर रेड कर रही थी। वहीं, दिल्ली महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान लिया है और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। आयोग का कहना है कि हत्‍या के इस मामले में सब हदें पार हो गई हैं। बीते सालों में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

Comments are closed.