दिल्ली में चल रहा था गेम पार्लर की आड़ में ऑनलाइन कसीनो, 5 गिरफ्तार

408

दिल्ली के शाहदरा में गेम पार्लर की आड़ में ऑनलाइन कसीनो चलाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करीब 25,000 रुपए भी बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली की कृषणा नगर इलाके में एक बच्चों का गेम पार्लर है।

लोगों ने शिकायत की कि यहाँ बच्चों की जगह बड़े लोगों की भीड़ होती है। पर्दाफाश करने के लिए पुलिस कांस्टेबल कस्टमर बनकर इस पार्लर में गया तो वहां पता चला कि गेम मशीन में सिर्फ गेम दिखाया गया है, लेकिन पीछे से ऑनलाइन कसीनो चलाया जा रहा है।

इस कसीनो में कस्टमर को 1 रुपए लगाने पर 18 रुपए मिलते थे अगर वो जीतता था। पुलिस कांस्टेबल को कसीनो के मालिक अमित ने ही गेम खेलने का न्योता दिया। अमित ने 1000 रुपए लगाने को कहा और बताया कि जितने पर 36000 रुपए मिलेंगे।  पुलिस ने कसीनो मशीन और software जब्त कर लिया है। कसीनो चलाने वाले अमित और 4 कस्टमर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गैम्बलिंग एक्ट का मामला दर्ज किया है।

casino2