भारतीय कुश्ती संघ (WFI) में पिछले एक साल से चल रहे विवाद के बीच बुधवार को 100 से ज्यादा जूनियर रेसलर्स (Delhi Junior Wrestlers Protest) ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इन पहलवानों का आरोप है कि साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की वजह से उनके करियर का एक साल बर्बाद हो गया। हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ये जूनियर पहलवान बसों में सवार होकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए हैं। इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी जानकारी नहीं थी। प्रदर्शन कर रहे इन जूनियर पहलवानों की मांग है कि भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन के फैसले को केंद्र सरकार वापस ले।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इन जूनियर पहलवानों और उनके कोचों ने कहा कि अगर कुश्ती संघ को बहाल नहीं किया गया तो ये अपने अर्जुन अवॉर्ड वापस करेंगे। आपको बता दें, चुनाव में लगातार देरी होने पर 23 अगस्त को UWW ने WFI को निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ें: विनेश-साक्षी का WFI अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप, धरने पर बैठे पहलवान, जानें पूरा मामला
फिर दिसंबर में WFI के चुनाव 21 दिसंबर को निर्धारित हुए। चुनाव में बृजभूषण के करीबी संजय सिंह नए प्रमुख WFI बने। जिसके बाद साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया। बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने पदक लौटा दिए। फिर 24 दिसंबर को केंद्र सरकार ने नए अध्यक्ष समेत WFI को सस्पेंड कर दिया।
ये भी पढ़ें: कॉमन वेल्थ गेम्स ( CWG 2018 ) : भारत एक नज़र, ये है हमारे अब तक के विजेता
Hundreds of junior wrestlers protest against #BajrangPunia, #SakshiMalik and #VineshPhogat as their national championship has been withheld at #JantarMantar in New Delhi.
Express video | @ParveenPhoto. #WrestlersProtest pic.twitter.com/WpvAN84PGs
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) January 3, 2024
साक्षी मलिक ने फिर लगाए आरोप
गौरतलब है कि बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की अगुवाई में पिछले साल रेसलर्स ने WFI के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरू किया था। WFI के चुनाव में बीती 21 दिसंबर को संजय सिंह के नया अध्यक्ष चुने जाने के विरोध में साक्षी मलिक जहां कुश्ती से संन्यास ले चुकी हैं वहीं बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट अपने अवॉर्ड सरकार को लौटा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Zomoto विवाद के बाद, अब इस टीवी चैनल के मुस्लिम एंकर को देखने से मना किया, जानिए क्या है मामला
उधर, इस पूरे हंगामे के बीच साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर दावा किया कि 2 दिन से WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आदमी फिर एक्टिव हो गए हैं। इनमें से एक आदमी ने मेरी मां सुदेश को कॉल करके धमकी भी दी।
ये भी पढ़ें: आखिर कौन हैं आमिर खान की बेटी इरा खान पति नुपुर शिखरे? देखें शादी की तस्वीरें
प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों ने क्या लगाए आरोप?
इन खिलाड़ियों का कहना था कि बजरंग, साक्षी और विनेश कुश्ती महासंघ को अपनी मर्जी अनुसार चलाना चाहते हैं। युवा रेसलर्स ने कहा कि तीनों सीनियर पहलवानों की मनमानी से हमारा भविष्य बर्बाद हो रहा है। हमें एक साल से न तो अभ्यास करने के मौके मिल रहे हैं और न ही डाइट।
ये भी पढ़ें: 16 साल की लड़की से वर्चुअल गैंगरेप, जानें पूरा मामला क्या है? पुलिस जांच में जुटी
WFI के चुनाव के बाद अब खेल दोबारा शुरू होना चाहिए। गौरतलब है कि सोमवार को ही WFI का कामकाज चलाने के लिए बनाई गई एडहॉक कमेटी ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग और विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की तैयारी के लिए नेशनल कोचिंग कैंप लगाने का ऐलान किया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।