BF ने खींचे GF के साथ अश्लील फोटो, फिर भेजी लड़की के पिता को, देखिए तस्वीरें

1417

दिल्ली: राजधानी की गलियों में एक केस काफी सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, एक लड़की के पुराने प्रेमी ने बदला लेने के लिए लड़की के पिता को निशाना बनाया। खबरों के अनुसार, कुछ समय पहले नौकरी दिलाने के बहाने लड़का अपनी प्रेमिका को अपने साथ दिल्ली ले आया, और यहां शराब पिलाकर अश्लील फोटो खींच ली।

लड़की तो चंगुल से भाग निकली लेकिन लड़के ने बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। लड़की तो धमकी भरे मैसेज किए ही लड़की के पिता को उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी भेज दी और लिखा अगर ये मेरे नई हुई तो किसी को जिंदा नहीं छोड़ेगा।

बता दें आरोपी मध्यप्रदेश का रहने वाला है। आरोपी भरत चौहान दिल्ली के रामपुरी मोहल्ले का रहने वाला है। नौकरी का झांसा देकर दिल्ली में लड़की के साथ अश्लील फोटो खीचीं इसके बाद ब्लैकमेल करने लगा। लड़की जैसे-तैसे चंगुल से निकली लेकिन लड़के ने लड़की का पीछा जारी रखा। लड़की के परिजनों के अनुसार, लड़की को सुरक्षित स्थान उसके नाना के घर भेजा गया लेकिन लड़के ने वहां जाकर हवाई फायरिंग की। परिजनों का आरोप ये भी है कि इस मामले में पुलिस उनकी एक नहीं सुन रही।
bharat

लगातार मैसेज पर दी जा रही जान से मारने की धमकी
परिजनों ने बताया, उसने लड़की के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा। मैसेज में भरत ने लड़की के पिता काे लिखा कि तुम्हारी बेटी किसी और की हुई तो किसी को जिंदा नहीं रहने दूंगा। प्यार से मेरे पास भेज दो, नहीं तो सबको ठीक कर दूंगा। भरत ने मैसेज में ये भी लिखा कि जेल में मेरा कुछ नहीं होगा जेल बनी है हम जैसे सिरफिरों के लिए है। मैसेज में भरत ने लड़की के लिए लिखा है कि बात न करने की कीमत तुम्हें भुगतना होगी, तुम्हारी फेैमिली को भी फिनिश करना पड़ा तो कर दूंगा, जेल ही जाना है तो यही सही।

bharat

परिजनों ने कहा लड़के की धमकी साबित करती है कि वह किसी मानसिक बीमारी से जूझ रहा है ऐसे में अगर उसने कुछ कर दिया तो वह क्या करेंगे। वहीं इस पूरे मामले में लड़की के पिता ने कहा, कि हम कई बार पुलिस थाने चले गए लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही।

अन्य खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें: