दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के लगभग 11 दिन बाद अब नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होना है। दिल्ली की जनता में यह जानने की उत्सुकता है कि सीएम की कुर्सी किसको मिलेगी? हालांकि बीजेपी अभी भी इस पर सस्पेंस बरकरार रखे हैं लेकिन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही साफ कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री निर्वाचित विधायकों में से होगा। बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के नाम की भी घोषणा हो सकती है।
बताया जा रहा है कि, दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की टाइमिंग बदली गई है। पहले 20 फरवरी की शाम 4.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होना था, लेकिन इसे उसी दिन की सुबह 11.00 बजे शिफ्ट कर दिया गया है।
दिल्ली के सीएम की रेस में आगे कौन?
बीजेपी यूं तो हमेशा से ही राज्यों के सीएम के नाम को लेकर चौंकाती आई है, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि कुछ चेहरों में से एक तय मुख्यमंत्री हो सकता है। नामों की रेस में प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, पवन शर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा और जीतेंद्र महाजन शामिल हैं। यह भी माना जा रहा है कि दिल्ली में इस बार यूपी और राजस्थान के फॉर्मूला पर दो उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं। बुधवार शाम विधायक दल की बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में निकली लेक्चरर के पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
ये भी पढ़ें: दिल्ली की हार के बाद पंजाब में गिर सकती है AAP सरकार! मिल रहे हैं बड़े सकेंत
अगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए चुना जाएगा दिल्ली सीएम
बीजेपी सूत्रों की मानें तो साल 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर सकती है। ऐसे में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और तरविंदर सिंह मारवाह का नाम सीएम रेस में आगे आ गया है।
Panchdoot News के WhatsApp चैनल से जुड़ें
दिल्ली में भाजपा की वापसी पर ग्रैंड इवेंट की तैयारी
भाजपा 71% स्ट्राइक रेट के साथ 48 सीटें जीतकर 26 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है। ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह एक ग्रैंड इवेंट की तरह होगा इसमें 1 लाख से ज्यादा लोग आ सकते हैं। लगभग 50 से अधिक फिल्मी सितारे और प्रमुख उद्योगपति इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, और बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री जैसे धार्मिक गुरुओं को भी आमंत्रित किया गया है। विभिन्न देशों के राजनयिक भी इस समारोह में शिरकत करेंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।