हनुमानगढ़। नगर परिषद की सीमा विस्तार के संबंध में रॉयल ड्रीम लैंड, ड्रीम लैंड और ड्रीम लैंड सुपर कॉलोनियों के सामूहिक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक श्री गणेश राज बंसल से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने नगर परिषद की सीमा में चक दो केएनजे और इन कॉलोनियों को शामिल करने के लिए विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रॉयल ड्रीम लैंड वैलफेयर समिति के संरक्षक मंडल द्वारा विधायक को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।
बैठक के दौरान जब प्रतिनिधियों ने नगर परिषद सीमा विस्तार के विरोध में हो रहे प्रदर्शन और धरना की चेतावनी पर सवाल उठाया, तो विधायक श्री बंसल ने स्पष्ट किया कि यह मामला राज्य सरकार के स्तर पर तय किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन सचिव की स्वीकृति और राज्य सरकार की सहमति के बाद ही यह निर्णय लिया गया है। विरोध कर रहे लोगों को सरकार ही उचित जवाब देगी और कॉलोनीवासियों को किसी भी प्रकार की भ्रांति में नहीं पड़ना चाहिए।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने ड्रीम लैंड के मुख्य गेट से लेकर रॉयल ड्रीम लैंड के गेट तक तथा सुपर ड्रीम लैंड से अंडरपास तक अधूरी पड़ी सड़कों के निर्माण की मांग दोहराई। विधायक श्री बंसल ने तुरंत अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और आश्वासन दिया कि कुछ ही दिनों में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।