भारतीय सेना के जवानों को बांधे रक्षा सूत्र

127

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर आलोक सेण्ट्रल स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोज़ित की गई।लगभग 150 छात्र छात्राओ ने भाग लिया।दो वर्गों में प्रतियोगिता संपन्न हुई । प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने हाथों से सुन्दर सुन्दर राखिया बनाई।बच्चों के हाथो से बनी राखिया भारतीय सेना के जवानों की कलाइयो पर बच्चों ने बांध कर देश की ख़ुशहाली की कामना की आलोक सेंट्रल स्कूल के बाहर से गुजरती सेना की गाड़िया बच्चों के आग्रह पर रुकी और सेना के जवानों ने अपने हाथो पर रक्षा सूत्र बँधवायें और बच्चों को उपहार भी दिये।सेना के जवानों को रक्षासूत्र बांध कर बच्चे बहुत खुश हो गये।आलोक सेंट्रल स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र व्यास ने सेना के सभी जवानों व अधिकारियों का आभार ज्ञापित किया।व उनके स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।