चीन ने की भारतीय रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक, मिले ये सबूत

0
483

नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट को किसी ने हैक कर लिया है। इसकी जानकारी ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। वेबसाइट के होम पेज पर चीनी भाषा का शब्द दिखाई दे रहा है। वेबसाइट को ओपन करने पर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस (अंग्रेजी में) और हिंदी में रक्षा मंत्रालय लिखा दिख रहा है।

पेज खुलने में भी काफी समय लग रहा है। हालांकि पेज खुलने पर ERROR के साथ एक लाइन में मैसेज दिखाई दे रहा है। वेबसाइट में अचानक कोई समस्या आ गई है। इसमें आगे लिखा है, कृपया थोड़ी देर बाद दोबारा कोशिश करें।

बता दें कि भारतीय रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट https://mod.gov.in है। शुक्रवार शाम लगभग 4:30 बजे रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने की खबर सामने आई। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार वेबसाइट पर दिखाई दे रहा शब्द चीनी भाषा का है। हालांकि इसके लिए कौन जिम्मेदार है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। वहीं वेबसाइट के मुख्य पेज पर दिखाई दे रहे चीनी शब्द का मतलब ‘होम’ बताया जा रहा है।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर जानकारी दी कि MoD वेबसाइट के हैक मामले को संज्ञान में लिया गया है और उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें