क्रिकेट के मैदान पर दीप्ति और पूनम का नया रिकॉर्ड, तेंदुलकर और गांगुली को पीछे छोड़ा

यह महिला वनडे में पहला अवसर है जबकि किसी विकेट के लिए 300 से अधिक रन की साझेदारी निभाई गई।

0
548

नई दिल्ली: जहां इस वक्त IPL-10 का फीवर चढ़ा हुआ है तो वहीं कम चर्चा में रहने वाली महिला किक्रेट टीम ने नई उपलब्धि हासिल की है। साउथ अफ्रीका में चार देशों की एक क्रिकेट सीरीज चल रही है। इसमें इंडिया, साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे की टीमें खेल रही हैं। इंडिया और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में इंडियन ओपनर्स ने एक रिकॉर्ड बनाया है। सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड।

इंडियन ओपनर्स दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने इतिहास बनाया है। ये पहली बार है जब लड़कियों के क्रिकेट में 300 से ज़्यादा रनों की पार्टनरशिप बनी है। दीप्ति और पूनम ने पहले विकेट के लिए 320 रन बनाए। इंडिया ने कुल 358 रन बनाये। दीप्ति ने 188 और पूनम ने 109 रन बनाए। दीप्ति शर्मा के 188 रन अब महिला क्रिकेट में बने सबसे बड़े स्कोर की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर आ चुके हैं।

पहले नम्बर पर बेलिंडा क्लार्क मौजूद हैं जिन्होंने 1997 में 229 रन बनाये थे। पूनम राउत अपनी 109 रन की इनिंग्स के बाद रिटायर हो गईं। जबकि रेशेल डेलेनी ने दीप्ति को बोल्ड कर आउट किया। दीप्ति ने 160 गेंद में 2 छक्कों और 27 चौकों के साथ 188 रन बनाए गए।

महिला वनडे क्रिकेट में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

यह पहला अवसर है जबकि किसी भारतीय महिला बल्लेबाज ने 150 रन का स्कोर पार किया। यह ओवरऑल महिला वनडे में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। महिला वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम है जिन्होंने 1997 में डेनमार्क के खिलाफ मुंबई में नाबाद 229 रन बनाये थे। भारत की तरफ से इससे पहले सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड जया शर्मा (नाबाद 138 रन) के नाम पर था जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में कराची में यह पारी खेली थी।

सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

दीप्ति और पूनम राउत (109) ने पहले विकेट के लिये 320 रन की साझेदारी की। यह महिला वनडे में पहला अवसर है जबकि किसी विकेट के लिए 300 से अधिक रन की साझेदारी निभाई गई। इससे पहले किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड 268 रन था। इंग्लैंड की सराह टेलर और कारोलिन एटकिन्सन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में लॉर्डस में पहले विकेट के लिए यह साझेदारी निभाई थी।

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)