IPL 2018 Video: मैदान में कमाल दिखाने में नाकाम धोनी, दीपिका के साथ डांस कर दूर कर रहे हैं स्ट्रेस

0
545

नई दिल्ली: दो साल के बैन के बाद महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम ने मैदान में वापसी कर ली है। जी हां हम बात कर रहे हैं आईपीएल मैच की। जो बीती रात चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इडियंस के पहले मैच की जीत के साथ शुरू हो चुका है। हालांकि मैच जीतने के बाद धोनी की टीम जहां अपने जश्न में डूबी है वहीं धोनी का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है।

दरअसल टेलीकॉम कंपनी जियो के प्रमोशनल वीडियो में धोनी दीपिका के डांस स्टेप्स को फॉलो करते नजर आ रहे हैं। वैसे इस वीडियो में मुंबई इंडियंस और CSK के कई खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं लेकिन डांस के दौरान दीपिका और धोनी की कमेस्ट्री देखते बन रही है। इस वीडियो में रोहिता शर्मा भी नजर आ रहे हैं और लोग उनके डांस को काफी फनी बताते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अगर आप इस वीडियो को देखने से चूक गए है तो यहां देखिए..

मुंबई और सीएसके के बीच खेले गए पहले मुकाबले में सीएसके ने एक विकेट से जीत दर्ज की। सीएसके की जीत में ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की अहम भूमिका रही। 118 रन पर 8 विकेट खोकर सघर्ष कर रही सीएसके की ओर से ब्रावो ने 30 गेंदों में 68 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाया। सीएसके का दूसरा मुकबाला 10 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइड के साथ होगा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें