श्री अरोङवंश सभा द्वारा दीपक मिड्ढा का अभिनंदन

241

हनुमानगढ़। श्री अरोङवंश सभाद्वारा हनुमानगढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त समाज के दीपक मिड्ढा का अभिनंदन किया गया । इस मौके पर श्री अरोड़वंश सभा के अध्यक्ष इंद्रजीत चराया नेबताया श्री अरोड़वंश समाज के हरदिल अजीज दीपक मिड्ढा ने हनुमानगढ़ ब्लॉक शिक्षाअधिकारी के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण करने पर श्री अरोड़वंश सभा के पदाधिकारी वसमाज के अन्य लोगों ने दीपक मिड्ढा का माला पहनाकर,बुक्‍के देकर स्वागत किया ।उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी हनुमानगढ़ टाउन के फोर्ट स्कूल के प्रधानाचार्यके पद पर रहते हुए दीपक मिड्ढा ने उल्लेखनीय कार्य किये व 100 साल पुरानेस्कूल का जीर्णोद्धार कर नए कमरों का निर्माण करवाया, उनके इसउल्लेखनीय कार्य को शिक्षा विभाग में भी बहुत सराहना की गई । इस मौके पर श्रीअरोड़वंश सभा के सचिव नरेश छाबड़ा, उपाध्यक्ष राजेश मरेजा, सह सचिव विजय मिड्ढा, कोषाध्यक्षतरसेम अरोड़ा, प्रचार मंत्री सुरेंद्र कठपाल, आपका घर व्रद्धआश्रम के अध्यक्ष राजपाल नागपाल, सचिव कपिलकालड़ा, श्री मंदिर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश छाबड़ा, कश्मीरी लालछाबड़ा, हनी नागपाल, युवा अध्यक्ष विकास डोडा, भूपेंद्र चुघ, दीपक धूड़िया, रजत कोचर, अतुल भठेजाव राजपाल गिल्होत्रा उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।