खारी नदी की छाती में गहरे घाव

0
723

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद उपखंड क्षेत्र की खारी ने खाड़ी मानसी नदियों में इन दिनों बजरी माफियाओं द्वारा दिन रात नदी की छाती में गहरे घाव कर दिए जिसके मरहम लगाने वाला कोई धणी धोरी नहीं है बजरी माफिया दिन रात जेसीबी ट्रैक्टरों द्वारा प्रातः रात्रि के समय बजरी का दोहन करते हैं यहां की बजरी राजसमंद भीम उदयपुर ब्यावर तक महंगे भाव में जा रही हैं भीम गुलाबपुरा मार्ग नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर बजरी के भरे हुए दौड़ते नजर आते हैं जिससे नदियों का स्वरूप दिनोंदिन बिगड़ता जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।