संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा के तत्वाधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जीत्या माफी ग्राम पंचायत सुठेपा कोटड़ी में कारगिल विजयी करने वाले वीर जवानों को समर्पित करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महात्मा ग़ांधी ब्लड बैंक की वातानुकूलित रक्तवाहिनी में 41 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया । फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि संस्थान की ग्रामीण रक्तदान जागरूकता मुहिम हर पंचायत रक्त पंचायत के तहत आयोजित शिविर में ग्रामीण युवाओ में जबरदस्त उत्साह का परिचय दिया । युवा दयाशंकर शर्मा ने 12 वी बार रक्तदान किया । रेणवास निवासी भेरू नोरिया ने 8 वी बार रक्तदान किया । शिविर में प्रह्लाद शर्मा , धर्मराज ने दुर्लभ रक्त समूह ओ नेगेटीव एवं कमलेश अमरावत भेरू शंकर शर्मा ने बी नेगेटीव और बालमुकुंद पारीक ने ए नेगेटिव रक्तदान कर जरूरतमन्दों की सेवा का संकल्प लिया । शिविर में अरविंद शर्मा संजय शर्मा, राजेश त्रिपाठी, मयंक शर्मा, राकेश शर्मा , रोहित शर्मा सहित 15 युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान किया । शिविर में उदयलाल धिनावत सुठेपा ने सभी रक्तविरो का हौंसला बढ़ाया । संस्थान के कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग ने सभी रक्तदाताओ का आभार व्यक्त किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।