81 यूनिट रक्तदान कर गलवान घाटी के शहीदों को किया समर्पित

0
456

50 से अधिक युवाओ ने प्रथम बार किया रक्तदान

शाहपुरा-महाराणा प्रताप स्टूडेंट यूनियन भीलवाड़ा एवं सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के तत्वाधान में टहुंका के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 81 युवाओ ने रक्तदान कर गलवान घाटी लद्दाख में मातृभूमि की रक्षा में शहीद जवानों को समर्पित किया गया । शिविर में युवाओ का होंशला बढाने के लिए यूनियन के जिलाध्यक्ष मनोज जोशी माण्डल ब्लॉक अध्यक्ष भगवत सिंह चुंडावत, सहाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सोनू साहू, माण्डल ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी, ब्लॉक महामंत्री गोपाल जाट , प्रान्त प्रभारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत, मीडिया प्रभारी बबलू सेन, एमएलवी कॉलेज महासचिव प्रत्याशी पुष्कर सिंह चुंडावत, संजय जाट , सांवरमल शर्मा
विष्णु वैष्णव ने रक्तदाताओ का होंशला बढाते हुए रक्तदान किया । फाउंडेशन की हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में सांगवा,टहुंका तिलोली, अमरगढ़, चरुर्भुज पूरा, भीलड़ी, भाकलिया, पुरोहित खेड़ा के युवाओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया ।
शिविर का शुभारंभ शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित कर किया । कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित शिविर में सोशल डिस्टेनसिंग की पालन करते हुए सभी स्वेच्छिक़ रक्तदाताओ के लिए निःशुल्क मास्क एवं सेनिटाइजर की व्यवस्था रखी गई । सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित शिविर में रक्त संग्रहण अरिहन्त चिकित्सालय ब्लड बैंक टीम द्वारा सोशल डिस्टेनसिंग की पालना करते हुए किया गया । सभी रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने महाराणा प्रताप स्टूडेंट यूनियन का आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।